बडा खुलासाः खून से लथपथ सैफ को छोड करिश्मा के घर गईं करीना? सामने आई असली वजह

Big disclosure: Kareena left Saif covered in blood and went to Karisma's house? The real reason is revealedBig disclosure: Kareena left Saif covered in blood and went to Karisma's house? The real reason is revealed

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की रात उनके घर में एक घुसपैठिए ने हमला कर दिया था. जिसके बाद एक्टर को कई चोटें आई थीं. वहीं सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर पति को लहूलूहान छोड़कर अपने छोटे बेटे संग बहन करिश्मा कपूर के घर चली गई थी. इसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे थे. अब करीना ने पुलिस को खुद उस रात की पूरी कहानी बताई है. दरअसल एक्ट्रेस की स्टेटमेंट से पता चल गया है कि आखिर घायल पति को छोड़ करीना क्यों बहन के घर चली गई थीं.

करीना क्यों घायल सैफ को छोड़कर बहन करिश्मा के घर गई थीं?
करीना कपूर ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया. करीना ने बताया कि जिस रात हमला हुआ, करीना 12वें फ्लोर पर थीं. शोर सुनकर वह फौरन 11वें फ्लोर पर आईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने देखा कि हमलावर उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में मौजूद था. सैफ ने उससे बच्चे और स्टाफ को बचाया. सैफ और करीना को ये भी लगा कि हमलावर उनके सबसे छोटे बेटे जेह पर हमला करने वाला है.

करीना ने आगे खुलासा किया कि इसके बाद हमलावर और सैफ के बीच हाथापाई शुरू हो गई जिसमें सैफ काफी घायल हो गए. हालांकि इस बीच जेह को उस अटैकर से बचाकर सैफ ने बच्चों और करीना सहित सभी महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया. हमलावर के चकमा देकर भागने के बाद सैफ ने सबसे पहले सुरक्षित तरीके से करीना और जेह को बहन करिश्मा के घर भेजा. उसके बाद सैफ अपने 6 साल के बेटे तैमूर के साथ ऑटो लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. जब सैफ हॉस्पिटल पहुंच गए उसके बाद फिर करिश्मा और करीना साथ में अस्पताल पहुंची थीं.

कैसी है अब सैफ की हालत?
सैफ अली खान का हमले के बाद से लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया है कि एक्टर की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाल लिया गया है और वे खतरे से बाहर हैं. शनिवार को लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ की हालत में अब काफी सुधार है और वे चल फिर रहे हैं. डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि एक्टर को हॉस्पिटल से 2 से 3 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *