हरियाणा की महिलाओं के खातों में कब आएंगे 2100 रुपये? CM सैनी ने दिया बड़ा अपडेट

When will Rs 2100 come into the accounts of women of Haryana? CM Saini gave a big updateWhen will Rs 2100 come into the accounts of women of Haryana? CM Saini gave a big update

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल के झांसे में नहीं आने वाली। सीएम नायब सैनी ने इस दौरान हरियाणा में महिलाओं को 2100 देने के मुद्दे पर बात कही। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में वो जानकारी देंगे। इस दौरान सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी ब्यौरा दिया जाएगा।

सीएम सैनी ने कहा कि 28 फरवरी 2025 तक तीन नए आपराधिक कानून पूर्ण रूप से लागू किए जाएंगे। इन्हीं तीनों नए आपराधिक कानूनों के हिसाब से सिस्टम के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव करना होगा। करीब 445 कोर्ट में विडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। जेल से ही कैदियों की विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। ई-समन और ई-चालान की व्यवस्था को अपनाना होगा। बता दें कि करनाल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

गन कल्चर और नशे को बढ़ावा देने वालों पर नजर
उन्होंने कहा कि गन कल्चर या नशे को बढ़ावा देने वालों गानों पर पुलिस अपनी निगरानी रखें। बैठक की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना पढ़ने से हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस महिलाओं से जुड़े अपराध पर गंभीरता दिखाए। इन सभी अपराधों पर लगातार प्रदेश स्तर पर मैं खुद निगरानी रख रहा हूं। पुलिस का व्यवहार पीड़ितों के प्रति सहानुभूति पूर्ण और अपराधियों के लिए आक्रामक हो। अफसर सोशल मीडिया पर निगरानी रखें और उसका इस्तेमाल सकारात्मक दिशा में सुनिश्चित करें।

प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी लगाने के आदेश
उन्होंने आदेश दिया कि CCTV प्रदेश के सभी थानों में जल्द से जल्द इंस्टॉल किए जाएं। अधिकारी समय समय पर स्कूल बसों की सेफ्टी का जांच अभियान भी चलाएं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी स्कूल बसों की सेफ्टी के जांच अभियान में शामिल करें। अगर स्कूल बस में सेफ्टी सिस्टम मानकों के अनुरूप नहीं हैं तो ऐसे वाहन को जब्त करें। सभी स्कूल बसों में 31 मार्च 2025 तक GPS और फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा के साथ साथ सभी नियमानुसार सुविधाएं पूरा कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *