

शिमला | हिमाचल प्रदेश में शिमला के साथ लगते तारा देवी इलाके में 18 जनवरी 2025 को सुबह के वक्त एक सड़क हादसा पेश आया. यहां शिमला से रोज की तरह कूड़ा ले जा रहा ट्रक और नियंत्रित होकर खाई से करीब 300 मीटर नीचे जा गिरा. सड़क हादसे में ड्राइवर विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
शिमला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक चालक के शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जब ट्रक सड़क से नीचे गिरा, तो इलाके में जोरदार आवाज सुनाई पड़ी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा, तो यहां ट्रक गिरा हुआ था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी.
नगर निगम शिमला देगा परिवार को आर्थिक मदद
शिमला नगर निगम की डिप्टी मेयर उमा कौशल ने बताया कि हादसा 18 जनवरी 2025 को सुबह करीब 7:45 पर पेश आया. नगर निगम शिमला का ट्रक चालक हर रोज की तरह कूड़ा संयंत्र भड़ियाल की तरफ जा रहा था. तभी हाईवे से एयरपोर्ट वाली सड़क पर जाने के बाद तारा देवी के नजदीक ट्रक खाई में जा गिरा. इस सड़क हादसे में ड्राइवर विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है.
डिप्टी मेयर उमा कौशल ने चालक की मौत पर नगर निगम शिमला की ओर से दु:ख जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला की ओर से ड्राइवर के परिवार को दो लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ड्राइवर की मौत सभी के लिए दु:ख का विषय है.
साल 2010 से सेवाएं दे रहा था ड्राइवर
ड्राइवर विनोद कुमार साल 2010 से नगर निगम शिमला में सेवाएं दे रहे थे. चालक नगर निगम शिमला के तहत शहर की साफ सफाई करने वाली एजेंसी शिमला एनवायरमेंट हेरिटेज कंजर्वेशन एंड ब्यूटीफिकेशन (SEHB Society) में तैनात था. विनोद कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत से अन्य साथी चालक भी गमगीन हैं. चालकों का कहना है कि विनोद कुमार काफी अनुभवी ड्राइवर था. ऐसे में इस तरह की सड़क दुर्घटना हो जाना उनकी समझ से परे है.