

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे थे. राहुल गांधी ने जहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया वहीं कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचकर चुनावी साल में अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के साथ उत्साह भी बढ़ाया. तेजस्वी यादव ने भले ही इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव तक सीमित रहने का बयान दिया था, लेकिन राहुल ने आज साफ कर दिया कि बिहार में इंडिया गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ा जाएगा. राहुल गांधी ने बिहार की जातीय जनगणना को फेक बताकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया.
ग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज बिहार पहुंचे. पटना में राहुल गांधी के दो कार्यक्रम थे. एक तरफ उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया तो दूसरी तरफ कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं का उत्साह बढ़ाया. राहुल गांधी ने पटना में कहा कि बिहार की जातीय जनगणना फेक है और लोगों को बेवकूफ बनाने वाला है. हालांकि बिहार में जातीय जनगणना का फैसला जब लिया गया तब कांग्रेस भी यहां सरकार में थी.
सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी-कांग्रेस में बढ़ रही तल्खियां
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच पिछले दिनों काफी तल्खियां बढ़ी रहीं. लालू ने ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाने की वकालत की तो तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन को सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित रहने की बात की. इन सबके बीच राहुल गांधी से तेजस्वी यादव कुछ सेकेंड के लिए मिले और लालू यादव से मिलने के लिए आवास आने का आमंत्रण दिया.
लालू यादव से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे राहुल
राहुल गांधी ,लालू यादव से मिलने उनके आवास भी पहुंच गए. साथ में शाम की चाय पी और चाय पर चर्चा भी हुई. तेजस्वी यादव भले ही इंडिया गठबंधन के लोकसभा चुनाव तक समिति होने की बात कह चुके हैं लेकिन राहुल गांधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में ऐलान कर दिया कि बिहार में चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत ही लड़ा जाएगा.
बीपीएससी अभ्यर्थियों से भी मिले राहुल
राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब पटना में पिछले एक महीने से बीपीएससी परीक्षा को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. राहुल गांधी बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने के लिए धरना स्थल भी पहुंचे हुए थे. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अभ्यर्थियों का समर्थन किया था.