Noida Traffic Advisory : नोएडा पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, 2 दिन दिल्ली में इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

Noida Traffic Advisory : नोएडा पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, 2 दिन दिल्ली में इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

Himachali Khabar (ब्यूरो)। गणतंत्र दिवस आने में अब बस कुछ ही दिन शेष है और इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। गणतंत्र समारोह (Republic Day Celebrations) में होने वाले परेड के लिए फूल ड्रेस रिहर्सल (republic day parade rehearsal) व परेड भी शुरू हो चुकी है। इसे लेकर नोएडा पुलिस ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। इस एडवाइजरी के तहत भारी और मालवाहन वाहनों के लिए दिल्ली जाने वाले मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि इमरजेंसी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्ग भी बताए हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

ये भी पढ़ें – DA revised : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 26928 रुपये का बंपर इजाफा

इन दो दिनों के लिए एडवाइजरी जारी –

यह गाइडलाइन (Traffic Police Advisory) दो दिनों के लिए जारी की गई है। इसके तहत 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी की दोपहर तक भारी और मालवाहक वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे और 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी की दोपहर तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। नोएडा के ट्रैफिक अधिकारी (Traffic Officer) का कहना है कि मालवाहक और भारी वाहनों के प्रतिबंध के लिए अलग-अलग पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएंगी। इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही है। हालांकि डायवर्जन के समय इमरजेंसी वाहनों (ncr traffic ki taza jankari) को नहीं रोका जाएगा। उनके लिए अलग मार्ग बताए गए हैं।

मालवाहक गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग-

-जो भी मालवाहक वाहन दिल्ली(Delhi Traffic Advisory) से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं वो चिल्ला रेड लाइट से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जा सकते हैं।

-जो वाहन चालक DND बार्डर से दिल्ली में प्रवेश करते हैं वो वाहचालक डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पाएंगे।

-इसके अलावा कालिंदी कुंज यमुना (Kalindi Kunj Yamuna) से दिल्ली(NCR traffic information) में पहंचने वाले वाहन यमुना से पहले अंडरपास तिराहे से डायवर्ट किए जाएंगे, डायवर्ट हुए वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की और पहुंच पाएंगे।

ये भी पढ़ें – DA merger: 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ता शून्य

-जो वाहन यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर  दिल्ली में प्रवेश करते हैं वो वाहन इमरजेंसी में फलैदा कट, बुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (noida Traffic diversion) से अपने गंतव्य पर पहुंच पाएंगे। ये वैकल्पिक मार्ग केवल दो दिनों के लिए बताए गए है।

-ऐसे वाहन जो यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा (noida Traffic diversion)पहुंचते हैं और वहां से होकर दिल्ली में जाते हैं वो वाहन जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *