नई दिल्ली: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं. लोगों तक खबरें पहुंचाने और अनोखा कंटेंट तैयार करने वाले एनफ्लुएंसर और रिपोर्टर भी बड़ी संख्या में इस इवेंट में पहुंचे हैं. कुछ साधु पत्रकारों के सवालों से इतने परेशान हो गए कि उन्हें पीटना शुरू कर दिया. पत्रकारों को जान बचाकर भागना पड़ा.
सवाल करना भारी पड़ गया
यहां हम आपको उन टॉप 5 वायरल वीडियो के बारे बता रहे हैं जिनमें साधुओं और बाबाओं ने पत्रकारों और रसूखदारों को सबक सिखाया। महाकुंभ में एक पत्रकार को कांटा वाले बाबा से सवाल करना भारी पड़ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा के शरीर पर कांटे देखकर रिपोर्टर ने उनसे पूछा, ‘बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली? इस सवाल से बाबा इतने नाराज हो गए कि उन्होंने रिपोर्टर की जमकर पिटाई कर दी.
View this post on Instagram
रिपोर्टर को वहां से भागना पड़ा। जब पत्रकार ने एक बाबा से पूछा, ‘आप कौन सा भजन गाते हैं?’ तभी बाबा को अचानक गुस्सा आ गया. उन्होंने चिमटा उठाया और रिपोर्टर को पीटना शुरू कर दिया.
वीडियो भी वायरल हो रहा
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शुरुआत में बाबा शांति से सभी सवालों का जवाब दे रहे थे, लेकिन जैसे ही भजन से जुड़ा ये सवाल पूछा गया तो बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. सिर पर फसल उगाने वाले बाबा का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने बाबा से सिर पर ढके कपड़े हटाने को कहा है. इस पर बाबा नाराज हो गए हैं और उन्हें पुलिस की धमकी दी गई.
एक अन्य क्लिप में बाबा अपने सिर पर तैरती हुई फसल की जड़ों को दिखाते हुए कहते हैं कि यह चमत्कारी है. एक रिपोर्टर को झूले वाले बाबा से सवाल पूछना भारी पड़ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने बाबा के झूले के पास कुछ घुमाया, जिससे बाबा नाराज हो गए. उन्होंने हाथ में लिए मोर पंख से रिपोर्टर को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद बाबा झूले से उतरते हैं और उसे दौड़ाते हैं।
दीक्षा देने का दावा कर रहा था
महाकुंभ में एक कथित फर्जी साधु का वीडियो वायरल है. ये बाबा लोगों से पैसे लेकर उन्हें दीक्षा देने का दावा कर रहा था. जब मीडिया ने उनसे सवाल-जवाब किए तो उनकी पोल खुल गई. लोगों ने साधु को घेर लिया और उसकी हरकत का विरोध किया.
अंतिम संस्कार होने वाला था, तभी मुर्दाघर में जिंदा हो गया इंसान, लोग भी हुए हैरान