

नई दिल्ली। चकाचौंध से भरा ग्लैमर वर्ल्ड कभी-कभी विवादों के लिए भी सुर्खियां बटोरता है। 90 के दशक में एक ऐसा ही विवाद चर्चा में आया था और पिता-बेटी के रिश्ते पर सवाल उठने लगे थे। बात साल 1990 की है, जब एक मैगजीन के कवर पर बॉलीवुड के फेमस पिता-बेटी की लिप-लॉक वाली तस्वीर छपी जिसे देख पूरे देश के होश उड़ गए।
हम बात कर रहे हैं फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनकी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की। 90 दशक में पूजा और महेश ने एक मैगजीन के लिए लिपलॉक वाला फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट के चलते उनकी खूब आलोचना हुई थी। बाद में एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट से जब पूछा गया कि क्या इस पोस्टर का उन्हें कोई पछतावा है तो एक्ट्रेस ने क्या कहा था, आइए आपको बताते हैं।
किसिंग पोस्टर पर बोले पूजा भट्ट
महेश भट्ट और पूजा भट्ट के किसिंग पोस्टर 90 दशक का सबसे बड़ा कंट्रोवर्सी था। पिता-बेटी के रिश्ते पर सवाल भी उठा था जिसके बारे में सालों बाद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी थी। सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने कहा था कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है। पूजा ने कहा था-
नहीं, मुझे कोई पछतावा नहीं। मैं इसे बहुत सिंपल तरीके से देखती हूं और मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से जो होता है, एक रुके हुए पल को किसी भी तरह से दर्शाया और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है और मुझे याद है शाहरुख ने मुझे ये कहा था कि जब आपकी बेटियां होती हैं, जब ही आपके बच्चे छोटे होते हैं, कितनी बार एक बच्चा बस कहता है, ‘मम्मी पापा मुझे एक किस दो’ और वे उस तरफ जाते हैं। मैं अब भी इस उम्र में भी अपने पिता के लिए वही 10 पाउंड की बच्ची (छोटी बच्ची) हूं। वो जिंदगी भर मेरे लिए वहीं रहेंगे।
तो यह एक ऐसा पल था जो बिल्कुल मासूम था जिसे कैद कर लिया गया और उसका मतलब जो है, जिसे पढ़ना है वो पढ़ेंगे, जिसे देखना है वो देखेंगे। मैं इस चीज को डिफेंड करने के लिए नहीं बैठी। अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिये से देख सकते हैं तो वो कुछ भी कर सकते हैं। फिर हम बात करते हैं पारिवारिक मूल्यों की। बहुत कमाल का मजाक है।
मालूम हो कि महेश भट्ट ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी लॉरेन ब्राइट उर्फ किरण से पूजा और राहुल हैं। किरण से अलग होने के बाद उन्होंने सोनी राजदान से दूसरी शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बेटियां आलिया और शाहीन हैं।