
होली के बाद शनि की बदलती चाल से इन राशि वालों के शुरु होंगे अच्छे दिन!
Shani Gochar 2025: शनि देव को सभी ग्रहों में सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है. वह व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. इसके अलावा सभी नौ ग्रहों की तरह वह भी एक निश्चित समय पर एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं. दरअसल, शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है। शनि एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक रहते हैं और फिर दूसरी राशि में चले जाते हैं. जिससे सभी 12 राशियों पर शनिदेव की चाल का असर भी ढाई साल तक रहता है. वहीं इस दौरान कुछ राशि वालों के लिए शनिदेव का राशि परिवर्तन बहुत ही लकी साबित होने वाला है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वह लकी राशियां.
शनिदेव कब करेंगे राशि परिवर्तन?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी नौ ग्रहों की तरह शनिदेव इस साल राशि परिवर्तन करेंगे. शनि देव इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में है जो कि होली के बाद 29 मार्च, 2025 को रात 11 बजकर 1 मिनट पर शनि बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे और 3 जून, 2027 तक इसीराशि में रहेंगे. इस दौरान जहां कुछ राशि वालों को लाभ होगी वहीं कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी.
- कब से शुरू होंगे माघ गुप्त नवरात्रि? जानें तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
किसका शुरु होंगे अच्छे दिन?
शनि के मीन राशि में गोचर करने से कर्क राशि वालों पर बहुत ही शुभ प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान कर्क राशि के जातकों को अचानक धन लाभ होगा. करियर-कारोबार में तरक्की मिलने के साथ धन लाभ के योग बनेंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है. इसके अलावा परिवार में खुशियां बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि ग्रह का गोचर बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है. इस दौरान करियर-कारोबार में आय के नए स्रोत बन सकते हैं. बिगड़े हुए काम बनने की संभावना है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. पूंजी निवेश में रुचि बढ़ेगी. नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए शनि देव का राशि परिवर्तन बहुत ही शुभ संकेत लेकर आ रहा है. ऐसे में मकर राशि के जातकों के शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी जिससे उनकी सेहत में सुधार होगा. रुका हुआ धन मिल सकता है जिससे किसी नए काम की शुरुआत करने के योग बनेंगे. इसके अलावा सभी बिगड़े काम बन सकते है, लेकिन परिवार वालों की सेहत का खास ध्यान रखें.
- पैसों की तंगी से है परेशानतो जरूर करें इस मंदिर में दर्शन और चढ़ा दें एक सिक्का!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.