मर गई या नहीं, पक्का करने को 2 बार चढ़ाई कार, हत्‍या करने के बाद होटल में…

To make sure whether she was dead or not, he drove the car twice, after killing her he went to the hotel...To make sure whether she was dead or not, he drove the car twice, after killing her he went to the hotel...

लखनऊ। वृंदावन कॉलोनी में वकील गिरिजा शंकर ने लिवइन पार्टनर गीता शर्मा की हत्या करने के बाद सफारी को बनने के लिए दिया था। इसके बाद होटल में आराम करने गया था। यह जानकारी रविवार को एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने दी।

जांच के बाद आरोपित वकील गिरिजा शंकर को पुल‍िस द्वारा जेल भेज दिया गया है। एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपित गिरिजा शंकर रायबरेली के अकबरपुर कछवाहा का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि गुरुवार को वह काफी देर तक गाड़ी से युवती को घुमाता रहा फिर देर रात डिफेंस एक्सपो ग्राउंड के पास ले जाकर गाड़ी से नीचे उतार दिया।

शादी का बना रही थी दबाव
युवती जब तक कुछ समझ पाती तब तक उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। मौत की पुष्टि के लिए उस पर दोबारा गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद रायबरेली जाकर होटल में आराम किया। उसने बताया कि गीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। रुपयों की भी मांग करती थी।

अवैध संबंध का था शक
इसके साथ ही ग‍िर‍िजा शंकर ने बताया क‍ि युवती पर अवैध संबंधों का शक भी था। वहीं, इस मामले में एडीसीपी ने बताया कि गीता की मौत की सूचना भी गिरिजा शंकर ने ही दी थी।

दूसरी कार से लखनऊ लौटने पर हुआ शक
गीता के भाई लालचंद ने बताया कि गिरिजा शंकर ने सफारी को बनने के लिए गैराज में छोड़ दिया था। गीता की मौत के बाद वह सभी को स्कॉर्पियो से लेकर लखनऊ आया। उसके ऐसा करने पर संदेह गहरा गया कि वह अपनी सफारी से उन्हें लेकर क्यों नहीं आया।

इसी कड़ी को लेकर पुलिस ने भी पड़ताल शुरू कर दी थी। पुल‍िस की जांच पड़ताल में सामने आया कि सफारी से गीता को रौंदने के बाद वह गाड़ी को गैराज बनने के लिए छोड़ आया था। इसके बाद उसने दूसरी गाड़ी का इस्‍तेमाल क‍िया था।

फोटोग्राफर को कार में बंधक बनाकर पीटा
लखनऊ। चारबाग बस अड्डे के पास से लिफ्ट के बहाने बदमाशों ने फोटोग्राफर को कार में बैठाया। फिर बंधक बनाकर पीटा। उसके बाद आंखों में पट्टी बांधकर कैमरा, मोबाइल और पर्स लूट लिया। करीब दो घंटे तक कार से घुमाने के बाद बदमाश पीड़ित को चारबाग में उतारकर भाग निकले।

पीड़ित ने नाका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चारबाग और आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फतेहपुर के जाफरगंज स्थित रावतपुर निवासी रोहित ने बताया कि 14 जनवरी को कैमरा ठीक कराने के लिए लखनऊ आए थे।

सवारी का कर रहा था इंतजार
शाम 6.30 बजे चारबाग बस स्टेशन के पास वह सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी एक कार आकर रुकी। युवकों ने पता पूछने के बाद लिफ्ट देने की बात कह कर रोहित को कार में बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद बदमाशों ने रोहित की आंख में पट्टी बांध दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए सामान लूट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *