मुजफ्फरनगर में छत के रास्ते से घुसे चोरः नकदी समेत जेवरात लेकर फरार

Thieves entered Muzaffarnagar through the roof: fled with cash and jewelleryThieves entered Muzaffarnagar through the roof: fled with cash and jewellery

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली इलाके के लद्धावाला मोहल्ले में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान और नकदी उड़ा ली। घटना के वक्त घर की मुखिया अपने मायके गई हुई थी। जबकि उसका पति भी घर पर मौजूद नहीं था।

पीड़िता के मुताबिक, अदनान ने देखा कि घर के बाहर की कुंडी टूटी हुई थी। जबकि अंदर की कुंडी लगी हुई थी। उसने दूधिया की मदद से गेट को धक्का देकर खोला। अंदर का नजारा देखकर अदनान घबरा गया। अंदर के कमरे का दरवाजा खुला था और अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

पीड़िता साबरा पत्नी सलीम के अनुसार, चोर उनके घर से एक लाख 20 हजार रुपए नकद, डेढ़ तोले की सोने की चेन, डेढ़ तोले का सोने का लॉकेट, दो सोने की अंगूठी, चार चांदी की अंगूठियां, दो चांदी के गले के सेट, और 25 तोले की चांदी की पाजेब चुरा ले गए।

साबरा ने बताया कि चोर घर के ऊपर से ममटी का गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुए। घटना के बाद पीड़िता कैराना से अपने घर पहुंची और पुलिस को घटना की सूचना दी। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *