8th Pay Commission, Da Hike, Salary Hike : 8th Pay Commission के गठन की घोषणा के बाद Employees और Pensionधारकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। Employees और Pensionर्स के साथ-साथ इसका सबसे ज्यादा फायदा उच्च पदों पर बैंठे पदाधिकारियों को होने वाला है।
8th Pay Commission लागू होते ही सरकारी Job करने वाले मालामाल होंगे और इनकी Salary में लगभग 1 लाख से ज्यादा की वृद्धि हो सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं किस पद पर बैठे लोगों की Salary में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिलने वाला है।
इन सरकारी Job वालों को मिलेगी बंपर सैलरी
सरकारी Job को लेकर शुरू से ही युवाओं में क्रेज देखा गया है। कई युवा ऐसे होते हैं जो 12th के बाद ही सरकारी Job की तैयारियों में जुट जाते हैं। ये सरकारी नौकरियां युवाओं को वित्तीय स्थिरता, भत्ते सहित कई सुविधाएं प्रदान करती हैं।
भारत में कई ऐसे सरकारी Employees के पद हैं, जिनमें Employees को बंपर Salary के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं मिलती हैं। इन बड़े पदों में कई सरकारी पद शामिल हैं, जैसे IAS, IPS आदि। सरकारी Job में सबसे बड़ा पद भारतीय प्रशासनिक सेवा का कहलाता है। इस पद के कर्मचारी को शुरुआत में 56,100 रुपये प्रति माह की Salary मिलती है और समय के साथ ही इनके इजाफा हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति IAS के पद में 8 वर्षों की सेवा दे देता है तो उसकी Salary 1,31,249 रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है।
IPS अधिकारी के Pay में इतना होगा इजाफा-
इसके बाद सरकारी नौकरियों में दूसरे बड़े पद की बात करें तो भारतीय पुलिस सेवा का है। इन पदों को हासिल करने के लिए देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC को क्लियर करना भी हर किसी के बस की बात नहीं है।
IAS की तरह ही IPS अधिकारी को भी शुरूआत में ही बढ़िया Salary मिलती है। अगर एक IPS अधिकारी की Salary की बात करें तो इनकी शुरुआती Salary 56,100 रुपये से शुरू होती है। 8th Pay Commission के बाद इन सरकारी पदों की Salary में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा।
IFS अधिकारियों की सैलरी-
IAS और आईपीएस के अलावा कई और पद भी हैं, जिनमें अच्छे Pay के साथ ही बंपर Salary भी मिलती है। हम बात कर रहे हैं भारतीय विदेश सेवा के पद की। IFS अधिकारियों जो देश के बाह्य मामलों को देखते हैं। उनको भी IAS और IPS अधिकारियों के समान की Pay दिया जाता है। इनकी शुरुआती Salary भी IAS और IPS की तरह ही 56,100 रुपये होती है और सेवा वर्ष बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है।
आरबीआई ग्रेड B अधिकारी की सैलरी-
इसके अलावा भी कई पद हैं, जहां कई सुविधाएं और अच्छा Pay मिलता है। आरबीआई ग्रेड B अधिकारी को भी अच्छी खासी Salary मिलती है। इन पदों पर चयनित व्यक्ति को हर महीने लगभग 67,000 रुपये का Pay मिलता है। देखा जाए तो इनकी Salary IAS और IPS से भी ज्यादा है। इन सरकारी पदों पर बैठे व्यक्ति की Salary तो पहले ही अच्छी-खासी है। अगर 8वां Pay आयोग लागू हो जाता है तो इनकी Salary में और भी इजाफा देखने को मिलेगा।
7th Pay Commission: जानें कैसे मर्ज होगा 53% DA, वेतन में क्या बदलाव होगा
Fitment Factor में होगी कितनी वृद्धि –
हालांकि Sarkar ने 8th Pay Commission के गठन को लेकर घोषणा कर दी है, लेकिन अभी सरकारी Employees की Salary में इजाफे को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। Sarkar ने भी Salary में वृद्धि को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
आप जानते हैं कि Fitment Factor के आधार पर ही Sarkar Pension और Salary को तय करती है। ऐसे में जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है Sarkar Fitment Factor में वृद्धि कर सकती है। अभी वर्तमान में यह 2.57 है, जो बढ़कर 2.86 तक हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो केंद्रीय Employees और Pensionधारकों के साथ-साथ सरकारी Job वालों की भी लॉटरी लग जाएगी।
जानिए Salary का पूरा कैलकुलेशन-
हम एक उदाहरण के माध्यम से Fitment Factor के जरिए इन सरकारी पदों की Salary को कैलकुलेट कर सकते हैं। हम इस चीज को IAS और IPS की Salary से समझते हैं। जैसे की मान लो कि देश में किसी IAS और IPS की न्यूनतम Basic Salary वर्तमान में 56,100 रुपये प्रति महीने की दर से मिलती है, तो उस हिसब से अगर Fitment Factor 2.57 से बढ़कर 2.86 हो जाता है तो IAS व IPS की न्यूनतम Basic Salary में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा।
आप एक Formula से इस बढ़ी हुई Salary की गणना कर सकते हैं। इसके लिए आप मौजूदा न्यूनतम Basic Pay को बढ़े हुए Fitment Factor 2.86 से गुणा करके बढ़ी हुई Salary का पता लगा सकते हैं। फॉर्मूले के अनुसार IAS की बढ़ी हुई Salary 160,446 रुपये प्रति महीने हो जाएगी। यानी की एक लाख से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिल सकती है।