यूजर्स की मौज, अब नहीं करने पड़ेंगे हर महीने रिचार्ज, सिर्फ 10 रुपए में 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा नंबर

 

दो सिम कार्ड रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें अपने सिम को
चालू रखने के लिए महंगे रिचार्ज प्लांस लेने की जरूरत नहीं है. अब 100 रुपए
की जगह सिर्फ 20 रुपए में ही यूजर्स अपना नंबर एक्टिवेट रख सकते हैं.
दरअसल, देश में लाखों-करोड़ों यूजर्स ऐसे हैं जो दो सिम कार्ड का इस्तेमाल
कर रहे हैं. ऐसे में नंबर बंद हो जाने के डर से यूजर्स को हर महीने कंपनी
के महंगे रिचार्ज प्लांस लेने पड़ रहे हैं. जिसे देखते हुए टेलीकॉम
रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक नया नियम लागू किया है. जिससे
JIO, Airtel, VI और BSNL यूजर्स को काफी राहत मिली है.

कब से लागू होंगे ये नियम

TRAI के ये नियम जनवरी के अंत तक लागू कर दिए जाएंगे. जिसके बाद से
रिचार्ज को लेकर यूजर्स को राहत मिल जाएगी. बार-बार रिचार्ज की टेंशन और
महंगे प्लांस से उन्हें राहत मिलेगी. TRAI के इस नए नियम के अनुसार, अब
सिर्फ 10 से 20 रुपए के रिचार्ज में यूजर्स का नंबर 120 दिनों तक एक्टिव
रहेगा. यानी की रिचार्ज खत्म होने के बाद भी तीन से चार महीने तक रिचार्ज
की टेंशन नहीं होगी. साथ ही नंबर भी बंद नहीं होगा. ऐसे में दो सिम कार्ड
का इस्तेमाल करने वालों को महंगे टैरिफ प्लांस से राहत मिलेगी.  आइए जानते
हैं TRAI के इस नए नियम के बारे में.

20 रुपये में 30 दिन तक बढ़ जाती है SIM एक्टिवेशन वैलिडिटी

TRAI के इस नए नियम के अनुसार, यदि आपके सेकेंडरी नंबर पर 10 रुपए का
प्रीपेड बैलेंस है तो आपका नंबर 90 दिन तो वहीं 20 रुपये के प्रीपेड बैलेंस
में आपका सिम 120 दिन यानी की 4 महीनों के लिए एक्टिव रहेगा. अगर 20 रुपए
का बैलेंस नहीं है तो फिर 90 दिनों के अंदर ही आपका नंबर बंद हो जाएगा.

Reliance JIO के नियम

अगर आप जिओ यूजर हैं तो फिर बिना किसी रिचार्ज के आपका नंबर 90 दिनों तक
एक्टिव रहेगा. इस दौरान यूजर्स को इंकमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी. वहीं,
नंबर एक्टिव करने के लिए 90 दिनों के बाद यूजर्स को कम से कम 99 रुपए का
वैलिडिटी रिचार्ज करना होगा. लेकिन अगर 90 दिनों के खत्म होने से पहले यूजर
ने नंबर रिचार्ज नहीं किया तो फिर कंपनी उस नंबर को हमेशा के लिए डिएक्टिव
कर देगी और किसी दूसरे यूजर को नंबर दे दिया जाएगा.

Airtel के नियम

वहीं, अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो फिर आपका नंबर 90 दिनों से ज्यादा समय
के लिए एक्टिव रहेगा. साथ ही 90 दिनों के बाद यूजर को नंबर एक्टिव करने के
लिए 15 दिन और दिए जाएंगे. वहीं, नंबर एक्टिव करने के लिए 90 दिनों के बाद
यूजर्स को कम से कम 45 रुपए का वैलिडिटी रिचार्ज करना होगा. अगर इस बीच
यूजर अपना नंबर रिचार्ज नहीं कराते हैं तो फिर कंपनी उस नंबर को हमेशा के
लिए डिएक्टिव कर देगी और किसी दूसरे यूजर को नंबर दे दिया जाएगा.

Vodafone Idea के नियम

Vodafone-Idea यूजर्स का नंबर भी बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक चालू
रहेगा. लेकिन 90 दिनों के बाद अगर यूजर अपने नंबर को एक्टिवेट रखना चाहते
हैं तो उन्हें कम से कम अपने नंबर पर 49 रुपये का प्लान रिचार्ज कराना
होगा.

BSNL सिम वैलिडिटी रूल्स

वहीं, BSNL यूजर्स को सबसे ज्यादा बेनेफिट मिल रहा है. बिना किसी रिचार्ज के BSNL यूजर का नंबर 180 दिनों तक एक्टिव रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *