नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भिंड जिले की गोहद तहसील के बाबू की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाबू (क्लर्क) पुलिस के सामने एक बुजुर्ग महिला से हाथापाई करता और जूतों से उसकी जमकर पिटाई करता नजर आ रहा है. महिला को बचाने आए पति को भी बाबू ने पीटा है। इस मारपीट में महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हद तो तब हो गई जब पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज करने तक नहीं पहुंची. वहीं फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने बाबू को निलंबित कर दिया है.
चक्कर लगा रही थी
गोहद के एंडोरी क्षेत्र के पाली गांव लोधी की रहने वाली बुजुर्ग महिला दीपा जाटव अपनी पट्टे की जमीन को ऑनलाइन कराने के लिए तहसील कार्यालय गोहद के चक्कर लगा रही थी. नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव के कार्यालय में पदस्थ बाबू नवलकिशोर गौड़ ने पट्टे की जमीन को ऑनलाइन चढ़ाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। गरीब और असहाय महिला ने बाबू की बात मान ली और 10 हजार रुपये की रिश्वत दे दी.
#TradeWithCoinDCX#सुमर_सुमर_नर_उतरो_पारा#SantRampalJiMaharaj#AAPInsultsSikhsPunjabis#GalaxyUnpacked2025#MGatAutoExpo2025#BB18MAHARATHIKARANVEER#rgkarmedicalcollege#THARKIBUDHAKARANVEER#MP के भिंड में तहसील के बाबू ने दबंगई दिखाई. पुलिस के सामने महिला के साथ मारपीट .
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) January 20, 2025
लेकिन, इसके बावजूद उनकी पट्टे की जमीन का ऑनलाइन निबंधन नहीं किया गया. जिसके चलते सोमवार दोपहर 12 बजे दीपा जाटव अपने पति राम अवतार जाटव के साथ गोहद तहसील के नायब तहसीलदार के कार्यालय पहुंचीं। कार्यालय में पदस्थ बाबू नवलकिशोर गौड़ द्वारा रिश्वत लेकर काम न करने पर जमकर बहस हुई। दीपा जाटव जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
महिला की पिटाई भी की
विवाद बढ़ने पर नवल किशोर गौड़ ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर महिला के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं, उसने हाथ में जूते लेकर महिला की पिटाई भी की. इस दौरान महिला चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी बाबू उसे बेरहमी से पीटता रहा. घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टरों के मुताबिक महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है. बहरहाल, गोहद थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस अभी तक उसका बयान लेने नहीं आई है. फिलहाल गोहद अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन ने नवलकिशोर गौड़ को निलंबित कर दिया है.
मस्जिद को सरकार वक्फ नहीं मान रही, कब्जा करने का लगा आरोप, बुजुर्ग कब्रिस्तान में हैं दफन