मूसेवाला की तरह मारा गया गैंगस्टर गटारू, थार में हो गये गोलियों के छेद ही छेद, लॉरेंस बिश्नोई के…..

Like Moosewala, indiscriminate firing was done on gangster Gataru, Thar was filled with holes, Lawrence Bishnoi's...Like Moosewala, indiscriminate firing was done on gangster Gataru, Thar was filled with holes, Lawrence Bishnoi's...

जम्मू। गैंगस्टर सुमित जंडियाल उर्फ गटारू हत्याकांड की जांच में जुटी जम्मू पुलिस को यह सुराग मिले हैं कि जम्मू और सांबा जिला में सक्रिय कई गैंगस्टर इन दिनों पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में है। यही कारण है कि उनके हौसले इतने बुलंद है कि वह जम्मू शहर में सरेआम हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हे।

मुसेवाला की हत्या की तरह ही इस हत्याकांड को दिया अंजाम
गटारू हत्याकांड को भी प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या की तरह ही अंजाम दिया गया। सुमित को पहले ही उसे पर हमले की आशंका थी। जिसके चलते उसने विजयपुर को छोड़ दिया था।

पीएसए रद्द होने के बाद से वह अपने परिवार के साथ जम्मू शहर में एक फ्लैट में चुपचाप सादगी के साथ रह रहा था। यह बताया जा रहा है कि हत्यारोपी कई दिनों से सुमित की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी। वह उसके घर से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे, ताकि वह उसकी हत्या कर सके।

मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारोपियों को फोन पर सुमित के बारे में जानकारी दी जा रही थी कि वह अपने घर से निकलकर कहां पहुंचा है। यानी इस हत्याकांड में दो से अधिक लोग शामिल होंगे और बड़ी सुनियोजित ढंग से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

वहीं, हत्याकांड के बाद जम्मू शहर में एक बार फिर से गैंगवार की घटनाएं होने की आशंका बढ़ गई है। हालांकि, जम्मू पुलिस को भी आशंका है कि सुमित के साथी अब उसकी हत्या का बदला लेने के लिए विरोधी गैंग के सदस्यों पर हमला कर सकते है।

जम्मू पुलिस हुई मुस्तैद
जम्मू में फिर गैंगवार की घटना ना हो इसलिए जम्मू पुलिस भी खुद को पूरी तरह से तैयार करने में जुट गई है। सुमित अपनी पत्नी, पिता और पांच वर्षीय बच्ची के साथ रह रहा था। सुमित की मौत की खबर मिलते ही उसका परिवार जीएमसी अस्पताल में पहुंचा।

पति के शव को देखकर भावुक हुई उसकी पत्नी जोर-जोर से रोने लगी और और अनियंत्रित होकर उसने अपना सिर दीवार पर दे मारा। जिससे वह चोटिल हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने सुमित की पत्नी को संभाला और उसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार भी दिया गया

खौफ गैंग के सदस्यों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस
सुमित हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले खौफ गैंग भी पीछे कुछ दिनों से चर्चा पर बना हुआ है। खौफ गैंग को चलाने वाला अबू जाट बीते कुछ समय से जेल में बंद है। हाल ही में उसका कठुआ जेल से एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उसने जेल अधिकारियों पर उससे रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

अबू जाट जम्मू के सीमांत क्षेत्र आरएसपुरा का रहने वाला है। अबू अपने कुछ साथी जिनमें युद्धवीर सिंह उर्फ बबलू व कुछ अन्य भी काफी देर से सक्रिय है। पुलिस अब खौफ गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा कर उनकी घर पकड़ करने में जुड़ गई है ताकि शहर में इस प्रकार की वारदात फिर ना हो सके।

अक्षय हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आया था सुमित
बीते वर्ष जिला सांबा के विजयपुर में हुए अक्षय हत्याकांड के बाद सुमित उर्फ गटरू चर्चा में आया था। अक्षय की हत्या बर्बरता के साथ की गई थी। अक्षय की हत्या के बाद उसके कटे हुए अंगों को हाथ में लेकर हत्यारोपियों ने वीडियो बनाया था।

जघन्य हत्याकांड में सुमित का नाम भी आया था। इसके अलावा सुमित पर मारपीट, धमकाने, तेजधार और घातक हथियारों का प्रयोग करने के पांच मामले जिला सांबा में दर्ज है।

गटारू गैंग सुमित अपने भाई सौवर गुप्ता के साथ मिल कर चला रहा था। बीते वर्ष मई माह में दोनों भाईयों पर सांबा प्रशासन ने सांबा जम्मू की हिस्ट्रीशीट के आधार पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया था।

इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा गोलीकांड का वीडियो
शहर के अति व्यस्त ज्यूल चौक में सुमित हत्याकांड के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाने शुरू कर दिए। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि खून से लथपथ सुमित को हमलावरों ने संभलने का मौका भी नहीं दिया। हमलावरों ने उसे नजदीक से गोलियां मारी।

हालांकि, सुमित के पास भी पिस्तौल थी, लेकिन उसे अपने बचाव में पतलून से गोली निकालने का मौका तक नहीं मिला। सुमित को पहले से आशंका थी कि उस पर हमला हो सकता है।

पुलिस अब इस बात का पता भी लगा रही है कि सुमित के पास पिस्तौल थी। वह उसकी लाइसेंस पिस्तौल थी या फिर उसने अपने पास गैरकानूनी हथियार रखा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *