हरियाणा के सिरसा में विश्वकर्मा मंदिर के प्रधान अनिल बांगा ने किया शोभा यात्रा का स्वागत


Himachali Khabar

हरियाणा में सिरसा जिले के अंदर रामजन्म स्थली अयोध्या धाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रथम वर्षगांठ पूरे भारत में त्योहार की तरह मनाई जा रही है। इसी कड़ी में शहर के कंगनपुर रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर से प्रधान विजय बठला, प्रमोद मनचंदा, विकास, मंदिर के सदस्यों व भक्तों द्वारा पूजा पाठ के उपरांत शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका समापन कंगनपुर रोड होते हुए ऑटो मार्केट स्थित विश्वकर्मा मंदिर में किया गया।

 विश्वकर्मा मंदिर के प्रधान अनिल बांगा, विकास, ऑटो व्यवसायियों व मंदिर के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से शोभा यात्रा में आए भक्तों का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में श्री राम भक्त हनुमान की सुंदर-सुंदर झांकियां भी निकाली गई, जिनका श्रद्धालुओं ने अनेक स्थानों पर स्वागत किया। इस मौके पर जरनैल सिंह, दुल्ला, पृथ्वी राज डेंटर, गोल्डी बांगा, पंकज कुमार फौजी, पं. कमल, प्रभु चाय वाला, सुभाष सहारण, सुभाष सीट वाला, राजेंद्र सिंगला, केशवराम, गब्बर छापोला, सुभाष छापोला, पं. दिलीप त्रिपाठी, पं. अंशुल त्रिपाठी व समस्त ऑटो व्यवसायी एवं मिस्त्री उपस्थित थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *