
बाहुबली नेता अनंत सिंह पर सोनू-मोनू गैंग ने की फायरिंग
छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के अनंत सिंह पर हमले के रूप में बुधवार की शाम बिहार की राजनीति में बड़ी घटना हुई है. इस घटना से मोकामा थाने ही नहीं, राज्य पुलिस मुख्यालय में भी हड़कंप मच गया है. हर कोई हैरान है और यह जानना चाहता है कि बिहार में ऐसा कौन सा बदमाश पैदा हो गया, जिसने छोटे सरकार पर हाथ डालने की कोशिश की है. इसके साथ ही देश भर में कभी अपराध की नर्सरी रहे बिहार के मोकामा में एक बार फिर से गैंगवार शुरू होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि आखिर उस बदमाश के बारे में भी जान लिया जाए, जिसने इस दुसाहस को अंजाम दिया है.
मोकामा पुलिस सूत्रों के मुताबिक छोटे सरकार पर हमला किसी और ने नहीं, बल्कि उन्हीं के चेलों ने किया है. ये चेले सोनू-मोनू हैं. करीब 10-12 साल पहले तक ये दोनों अनंत सिंह के साथ ही थे और उन्हीं की नर्सरी में अपराध का ककहरा सीखा था. हालांकि अनंत सिंह के जेल जाने तक ये दोनों कभी पनप नहीं पाए.
4 बार के विधायक, दर्ज हैं 38 मुकदमे मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह, जिनके काफिले पर हुई 70 राउंड फायिरंग?
अनंत सिंह के जेल से बाहर आते ही शुरू हुआ टकराव
वहीं जब अनंत सिंह की पहली बार गिरफ्तारी हुई तो इन दोनों को मौका मिल गया और इन्होंने अनंत सिंह का गिरोह छोड़ कर अपना खुद का गिरोह बना लिया. हालांकि अनंत सिंह के जेल में रहते इन लोगों ने उनसे कभी टकराने की कोशिश नहीं की. इस दौरान ये लोग छोटे मोटे अपराध करते और रंगदारी वसूल कर जीते खाते रहे. इधर, पिछले साल 16 अगस्त को अनंत सिंह जेल से बाहर आ गए और वह फिर से अपनी खोई पहचान हासिल करने लगे. ऐसे में सोनू-मोनू को उनसे खतरा महसूस होने लगा था.
मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह के काफिले पर गोलीबारी, 60 से 70 राउंड की गई फायरिंग
अनंत सिंह की नाक में कर दिया है दम
इसकी वजह से इनके बीच अनबन हो गई और इसी क्रम में इस गैंग ने आज अनंत सिंह को अपने रास्ते से हटाने की कोशिश की है. स्थानीय सूत्रों की माने तो सोनू-मोनू के गिरोह में बहुत कम लोग हैं. बावजूद इसके, इस गिरोह ने अनंत सिंह की नाक में दम कर दिया था. मोकामा थाना पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया है. इस गैंग से जुड़े बदमाशों की हिम्मत का अंदाजा इतने से ही लगाया जा सकता है कि जब अनंत सिंह पर हमला हुआ तो उनके साथ कम से कम 20 से 25 हथियारबंद लोग थे.
पहले अंकित तोमर और अब सुनील कुमार, शामली में यूपी पुलिस ने सात साल में खो दिए दो जवान
दर्जन भर थाना क्षेत्रों में है गैंग की दहशत
जब सोनू-मोनू गैंग की ओर से फायरिंग हुई तो अनंत सिंह के लोगों ने भी फायर खोल दिया. दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग होती रही. पुलिस खुद दावा कर रही है कि 70 राउंड फायरिंग हुई है. हालांकि स्थानीय लोग बता रहे हैं कि 100 से अधिक राउंड फायर हुए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू-मोनू गैंग ने मोकामा, बख्तियारपुर समेत करीब दर्जन भर थाना क्षेत्रों में अपराधों को अंजाम दिया है और इन सभी क्षेत्रों में इनकी खूब दहशत है.