हमले के बाद पटौदी खानदान को लगा दोहरा झटका, सरकार ने जब्त की 15 हजार करोड़ की संपत्ति

Saif Ali Khan: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में अभिनेता पर अपने ही आवास में हमला हुआ। अभी वो पूरी तरह ठीक भी नहीं हुए और अब एक और मुसीबत उनकी संपत्ति पर आ पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नबाव पटौदी के […]
हमले के बाद पटौदी खानदान को लगा दोहरा झटका, सरकार ने जब्त की 15 हजार करोड़ की संपत्ति

Saif Ali Khan: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में अभिनेता पर अपने ही आवास में हमला हुआ। अभी वो पूरी तरह ठीक भी नहीं हुए और अब एक और मुसीबत उनकी संपत्ति पर आ पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नबाव पटौदी के वारिस सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 15 हजार करोड़ रुपयों की संपत्ति पर अब मध्य प्रदेश सरकार कब्जा कर सकती है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला…

सरकार ने जब्त की 15 हजार करोड़ की संपत्ति

Saif Ali Khan

दरअसल, राजधानी भोपाल में  रियासत की ऐतिहासिक जमीन पर शत्रु संपत्ति केस में पिछले 10 सालों चला आ रहा स्टे अब खत्म हो गया। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने अभिनेता (Saif Ali Khan) और उनके परिवार  को 30 दिन में संपत्ति पर दावा पेश करने का समय दिया था, लेकिन अब वो मियाद पूरी हो चुकी है।और अभी तक अभिनेता के परिवार से किसी ने भी इस संपत्ति को लेकर दावा नहीं ठोका है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये संपत्ति सरकार के कब्जे में आ सकती है।

इस वजह से हटा स्टे

Saif Ali Khan

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शत्रु संपत्ति के मामले में एक्टर सैफ अली (Saif Ali Khan) खान, उनकी मां शर्मिला टैगोर, बहनें सोहा और सबा अली खान के साथ ही पटौदी की बहन सबीहा सुल्तान को निर्देश दिया है कि वे शत्रु संपत्ति मामले में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष रखें। लेकिन किसी ने भी समय सीमा में पक्ष नहीं रखा। कोर्ट के आदेश के बाद अब इस मामले का हल हो गया है और इस संपत्ति से स्टे हटा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

Saif Ali Khan

बता दें कि, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के परिवार की 15 हजार करोड़ की संपत्ति भोपाल के कोहेफिजा से चिकलोद तक फैली है। यह संपत्ति सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर के परिवार की बताई जाती है। पटौदी परिवार की करीब 100 एकड़ जमीन पर डेढ़ लाख लोग रह रहे हैं। लेकिन इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति की श्रेणी में रखा जाता है। 

शत्रु संपत्ति- भारत -पाकिस्तान विभाजन या भारत-चीन युद्ध के बाद जिन लोगों ने भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी। वह संपत्ति शत्रु संपत्ति में गिनी जाती है। भोपाल रियासत के नवाब हमीदुल्लाह खान की बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान पाकिस्तान चली गई थीं। इस वजह से परिवार की संपत्ति को शत्रु संपत्ति में रखा जा रहा है। अब इस जमीन पर सरकार के जब्त करने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, पटौदी परिवार के पास से डिवीजन बेंच में चुनौती देने का विकल्प बचा हुआ है।