श्रीराम विग्रह की स्थापना वर्षगांठ पर सिरसा श्री बाबा तारा कुटिया में हुआ कार्यक्रम, भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा ने भगवान राम व बाबा तारा के गाए भजन


Himachali Khabar

 पांच सौ साल बाद प्रतीक्षा के बाद पिछले वर्ष अयोध्या में भगवान श्रीराम का विग्रह स्थापित हुआ था। स्थापना की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया में श्री राम संकीर्तन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा ने भगवान राम व बाबा तारा के भजन प्रस्तुत किए। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजनों पर नाच-गाकर, तालिया बजाते हुए उत्साह दिखाया। 
भगवान श्री राम का संकीर्तन के दौरान भजन गायिका सुश्री प्रतिष्ठा शर्मा ने ‘मेरी झोंपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएंगे, ‘राम जपले-राम जपले, ‘जय श्रीराम, जय श्रीराम, ‘श्री राम चन्द्र कृपालू, ‘बाबा तारा कुटिया बड़ी प्यारी, ‘सारे भक्तों की पुकार बाबा तारा भजन प्रस्तुत किए। उपस्थितजन भजनों पर नाचते-गाते और झूमते हुए दिखाई दिए। इसके बाद कुटिया परिसर में लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। कुटिया में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा द्वारा कार्यक्रम करवाया गया। इसके बाद कुटिया स्थित श्रीराम वाटिकों में दिपोत्व मनाया गया। कुटिया परिसर में रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई व दीपक जलाकर अयोध्या में राम मंदिर बनने व श्री राम के विग्रह की स्थापना की खुशियां मनाई गईं। एक ओर जहां ओम नमरूशिवाय का जाप चल रहा था तो दूसरी ओर श्रद्धालु  रामधुन और रामभजन सुनकर मंत्रमुग्ध दिखाई दे रहे थे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। 

इस अवसर पर पूनम सेठी, नेमी गुज्जर, निर्मल कांडा, हरिप्रकाश शर्मा, रवि सैनी, सुशील शर्मा, मनदीप सिंह, रवि मेहता, दीक्षा, डिम्पल, रूबी, निर्मल, अलीश्बा, विकास कुमार, संजीव शर्मा, बब्लू कांडा, मुकेश, मोहित, हिमांशु व दीपक सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *