बडी खुशखबरी! TRAI के आदेश पर Jio ने सस्ते कर दिये रिचार्ज, मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Great news! On TRAI's orders, Jio made recharges cheaper, you will get these benefitsGreat news! On TRAI's orders, Jio made recharges cheaper, you will get these benefits

Airtel की तरफ से हाल ही में सस्ते प्लान लाए गए थे। अब इसी क्रम में जियो ने कदम आगे बढ़ा दिया है। कंपनी ने वॉयस और SMS वाले प्रीपेड प्लान्स को मार्केट में उतारा है। TRAI की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे प्लान लाने के लिए कहा गया था। TRAI ने कहा था कि यूजर्स को स्पेशल टेरिफ वाउचर लाने चाहिए। ऐसे प्लान्स में यूजर्स को वॉयस और SMS बेनिफिट्स मिलने चाहिए। अब ऐसा ही कर दिया गया है।

तो चलिये आपको भी जियो के ऐसे प्लान्स के बारे में बताते हैं-
Jio ने 458 का प्लान लाया है। ये एंट्री लेवल प्लान है, इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 1 हजार SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की मिलती है। साथ में यूजर्स को सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यानी यूजर्स अगर ये प्लान खरीदते हैं तो साथ में उन्हें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड मिलने वाला है। अगर आप ये प्लान खरीदते हैं तो आपको साथ में Wi-Fi या डेटा पैक भी खरीदना होगा। इसके बाद ही आपको इसके बेनिफिट्स मिलने वाले हैं।

पहले ये प्लान 479 का आता था और इसमें वॉयस और SMS के साथ 6GB डेटा दिया जाता था। अब प्लान को अपडेट करने के बाद 21 रुपए सस्ता कर दिया गया है, लेकिन इसमें डेटा बेनिफिट्स को भी हटा दिया गया है।

Jio 1958 Recharge Plan
Jio की तरफ से 1958 का प्लान भी लाया गया है। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की मिलती है। यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 SMS भी दिए जाते हैं। अगर आप ये प्लान खरीदेंगे तो साथ में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड को भी शामिल किया गया है। वैल्यू ऑफरिंग के तहत ये प्लान जियो ने वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इससे पहले जियो की तरफ से ये प्लान 1899 की कीमत में लाया जाता था। इसकी वैलिडिटी 336 दिनों की मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3600 SMS, 6GB डेटा दिया जाता है। प्लान अपडेट करने के बाद जियो ने कीमत को 59 रुपए महंगा कर दिया है, लेकिन इसमें डेटा को हटाकर वैलिडिटी को 29 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *