
बस्ती. पुलिस के हत्थे एक ऐसा गैंग चढ़ा है जिसके कारनामे सुन आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. क्योंकि ये ठग गैंग सिर्फ स्वर्ण व्यापारी को ही अपने ठगी का शिकार बनाता था वो भी पुलिस के वर्दी में. फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
दरअसल, यूपी के बस्ती जनपद में पुलिस ने पांच ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो खुदाई में सोना मिलने की बात कह के स्वर्ण व्यवसायों को ठगी का शिकार बनाते थे और स्वर्ण व्यवसायी भी सस्ते दाम में सोना मिलने की लालच में आकर इनके चंगुल में आसानी से फंस जाते थे और सोना खरीदने को तैयार हो जाते थे. जब व्यापारी पैसा लेकर सोना खरीदने आते थे तो बताई गई जगह पर इनके गैंग के अन्य सदस्य बकायदा पुलिस के खाकी पैंट और जूता पहन कर आते थे. खुद को क्राइम ब्रांच की टीम बताकर व्यापारी से नगदी और और नकली सोने का आभूषण लेकर गायब हो जाते थे. इस तरह से यह गैंग यूपी के कई जनपदों में स्वर्ण व्यवसायों को अपने ठगी का शिकार बना चुका है.
ऐसे बनाते थे व्यापारियों को ठगी का शिकार मामला बीते 14 फरवरी का है. जहां पर बलरामपुर जिला निवासी तुलसीपुर के एक स्वर्ण व्यवसाई आकाश सोनी को ये ठग बस्ती जनपद के ऑडिटोरियम के पास बुलाते हैं. दरअसल, स्वर्ण व्यवसायी से यह गैंग पहले ही 10 लाख में सोना देने की डील कर चुका था और जैसे ये यह व्यापारी यहां आता है और सोने की लेनदेन शुरु हुई वैसे ही पुलिस की वर्दी में गैंग के अन्य सदस्य आते हैं और पूछताक्ष शुरू कर देते थे. पूछताक्ष के बहाने सभी लोगों को कार में बैठाया जिससे स्वर्ण व्यापारी डर गया और 10 लाख रुपए इन लोगों को दे दिया और ठगी का यह गैंग रुपए और नकली सोना लेकर फरार हो गए. बाद में स्वर्ण व्यापारी खुद को ठगी का शिकार बनने का एहसास हुआ, और उसने बस्ती कोतवाली में गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
सोना कारोबारी से ठगे दस लाख रुपये एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पीड़ित द्वारा एक ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें हमारी तरफ से स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस को लगाया गया था. जिसमें गैंग के पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 2.58 लाख कैस, सोने के आभूषण, कार व बाइक बरामद हुई है आगे की विधिक कार्रवाई कर इनको जेल भेजा जा रहा है.