2 हजार करोड़ का चूना लगाकर बंद हुआ FIITJEE, गाजियाबाद से लेकर वाराणसी तक हड़कंप, गुस्साएं छात्रों ने काटा बवाल..

2 हजार करोड़ का चूना लगाकर बंद हुआ FIITJEE, गाजियाबाद से लेकर वाराणसी तक हड़कंप, गुस्साएं छात्रों ने काटा बवाल..नई दिल्ली। प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी ने छात्रों के साथ धोखाधड़ी की है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश- बिहार समेत अन्य राज्यों के कई जिलों से अचानक रातों रात FIIT-JEE कोचिंग सेंटर्स बंद हो गए। इस वजह से लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है। आरोप है कि फिट जी ने अभिभावकों को 2 हजार करोड़ का चूना लगाया है। छात्रों और अभिभावकों से 4-6 लाख रुपए एडवांस जमा कराये गए थे। FIIT-JEE के इस गैरजिम्मेदाराना रवैए की वजह से पेरेंट्स परेशान हैं। जगह-जगह पर कोचिंग संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कराया जा रहा है।

पैसे लेकर फरार

बता दें कि पूरे देश में FIIT-JEE के 72 कोचिंग क्लासेस हैं। अचानक बंद होने से न सिर्फ बच्चों का भविष्य खतरे में डाला गया है बल्कि माता-पिता को भी आर्थिक परेशान में डाल दिया गया है। प्रशासन अभिभावकों को आश्वासन दे रही है कि उनके पैसे दिलाने में मदद करेंगे लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच में 700 छात्रों का एडमिशन है। सबके पेरेंट्स से डेढ़ से 3 लाख रुपए फीस वसूली की गई है। यूपी के मेरठ में 2 साल की एडवांस फीस लेकर सेंटर को शटडाउन कर दिया है। पेरेंट्स का कहना है कि अचानक से उन्होंने कहा कि सेंटर शटडाउन हो रहा है। यहां 400 छात्रों ने एडवांस फीस जमा कर रखी है। प्रति बच्चे 6 लाख से ज्यादा की रकम उन्होंने जमा कराई है।

क्यों बंद हुआ फिटजी?

नोएडा में फिटजी कोचिंग सेंटर पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। बुधवार को कोचिंग सेंटर के बाहर उन्होंने प्रदर्शन किया। पेरेंट्स के मुताबिक मंगलवार देर शाम सेक्टर-62 स्थित कोचिंग सेंटर के ऑपरेशनल हेड संजीव झा की तरफ से बंद होने का मैसेज आया था। मालूम हो कि नोएडा , वाराणासी, गाजियाबाद , मेरठ, भोपाल, ठाणे, पटना समेत कई जगहों के FIIT-JEE कोचिंग सेंटर पर ताले लटके हुए हैं। इस मामले में अभी तक FIITJEE ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि FIITJEE की वेबसाइट पर एक चौंकाने वाली चीज दिखी। एक तरफ वो कई जगह पर ताला लगा रहे हैं तो दूसरी ओर 2 फरवरी को एडमिशन टेस्ट की जानकारी दे रहे हैं।

 

इस तारीख को मुस्लिम बनेगा भारत का प्रधानमंत्री, ये नेता रहेगा हिन्दुओं का इकलौता रक्षक, खतरनाक भविष्यवाणी सुनकर डरे लोग!

दिखाओ यमुना में डुबकी लगाकर! दिल्ली के दंगल में उतरे योगी ने पहले ही रैली में केजरीवाल को अच्छे से धो डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *