हरियाणा की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में किया बढ़िया प्रदर्शन


Himachali Khabar

केरला  के कौटयम इंदौर स्टेडियम में 17 से 19 जनवरी 2025 को हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सोलिन टै पल हरियाणा के खिलाड़ी अंडर-19 में सुखविंदर ने द्वितीय, अंडर-17 में विक्रम व सतिंद्र कौर प्रथम, महकदीप कौर ने द्वितीय, अंडर-14 में दलजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं पूनम, सुखप्रीत कौर, खुशप्रीत कौर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ये सभी खिलाड़ी रानियां क्षेत्र के आसपास के गांवों से हैं। 

सोलिन टै पल की कराटे टीम के कोच अंग्रेज सिंह अलाही ने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने हमेशा बेटियों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है। अंग्रेज सिंह ने कहा कि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हंै। ये निर्भर खिलाड़ी पर करता है कि वो खेल को किस भावना से खेलता है और खेल के प्रति कितना समर्पण भाव दिखाता है। उन्होंने कहा कि अगर लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी क्षेत्र में प्रयास किए जाएं तो सफलता जरूर मिलती है। 

उन्होंने देशभर की बेटियों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करें, ताकि अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें। श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट संतनगर के प्रधान हरपिंद्र कूका, जितेंद्र सिंह ढिल्लों, गुरमुख सिंह गैरी कनाडा, दविंद्र सिंह काहलो ने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। जितेंद्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में जाने से पूर्व ड्रेस ाी वितरित की गई थी और उन्हें हार-जीत की परवाह न करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *