नई दिल्ली : हर साल 26 जनवरी को हमारे देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में कई दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों में रंगारंग कार्यक्रम होते हैं। जिसमें देशभक्ति के गानों के जरिए जश्न मनाया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ देशभक्ति के गानों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें सुनकर आप इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।
देश रंगीला रंगीला
आमिर खान और काजोल की फिल्म ‘फ़ना’ को बहुत पसंद किया गया है। इस फिम का गाना ‘देश रंगीला रंगीला’ आज भी बच्चे-बच्चे के जुबान पर है। इस गाने कोमहालक्ष्मी अय्यर, जतिन-ललित, प्रसून जोशी जैसे लिजेंट सिंगर्स ने गाय और लिखा है।
इंडिया वाले
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का यह गाना शरीर में अलग-सी एनर्जी ला देती है। इस गाने को केके, नीति मोहन, विशाल ददलानी, शंकर महादेवन ने मिलकर इस शानदार बनाया है।
रंग दे बसंती
आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का यह गाना आपके गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए एकदम सही है। इसके बोल और संगीत आपके दिल में देशभक्ति भर देंगे।
संदेशे आते हैं
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का गाना “संदेशे आते हैं” हर भारतीय का पसंदीदा देशभक्ति गाना है। जिसे सैनिकों के जीवन पर फिल्माया गया है। इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बिना 26 जनवरी का जश्न अधूरा है।
ऐ वतन
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ का यह गाना भी देशभक्ति से भरपूर है। इस गाने को यूट्यूब पर करीब 153 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
तेरी मिट्टी
अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ का गाना ‘तेरी मिट्टी’ भी वीरों के बलिदान की गाथा है। मशहूर सिंगर बी प्राक ने इसे अपनी आवाज दी है। इस गाने को यूट्यूब पर 369 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
ऐसा देश है मेरा
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म का गाना ‘ऐसा देश है मेरा’ आज भी हर किसी की जुबान पर है। इस गाने को लता मंगेशकर, प्रीता मजूमदार, गुरदास मान, उदित नारायण जैसे महान गायकों ने गाया है।
यह भी पढ़ें :-
‘मिशन चिकन नेक’ में बांग्लादेश नहीं हो पाएगा कामयाब, BSF ने दिखाई औकात, सर्वे में भारतीयों ने दिया मुहतोड़ जवाब
ट्रंप को लगा 440 वोल्ट का झटका,अप्रवासियों के बच्चे हुए खुश, सर्वे में लगाई लताड़
जन्नत में 72 हूरों के साथ रंगरेलियां मनाते हैं मुसलमान तो महिलाओं को मिलते हैं कितने मर्द? संख्या हैरान कर देगा
ओबेरॉय घर पर कर रहे थे डिनर…वो छोड़कर चले गए सोने, अक्षय ने तोड़ी चुप्पी