Newz Fast, New Delhi Weather Update : पिछले कई दिनों से एमपी में भयंकर की गर्मी पड़ रही हैं। इस गर्मी से लोग परेशान हो चुके हैं। लेकिन अब एमपी के मौसम का मिजाज बदलने लगा हैं।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश में इस दिन से एक्टिव मानसून होगा। आज मध्य प्रदेश के कई इन जिलों में बारिश होगी।
बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा, भोपाल, विदिशा, रायसेन में हल्की बारिश होने की संभावना हैं। बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी स रहात मिलेगी।
इन इलाकों में होगी बारिश
Also Read This: Rajasthan Weather : आज राजस्थान के इन इलाकों में होगी जमकर बारिश, प्री-मानसून की हुई एंट्री
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बता दें कि आज मध्य प्रदेश के इन इलाकों में बारिश होने की संभावना हैं। बता दें कि बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम बारिश होने की पूरी संभावना हैं। लेकिन कई स्थानों पर आंधी के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती हैं।
इस दिन से होगा एक्टिव मानसून (Weather Update)
मध्य प्रदेश में 17-18 जून तक मानसून की एंट्री पूरी तरह होगी। कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना हैं। बंगाल की खाड़ी में 17 और 18 जून को मानसून पूरी तरह एक्टिव होगा। कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश होगी। मानसून आने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।