प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आज साधु संतों का धर्म संसद होने जा रहा है। महाकुंभ में मौजूद संत धर्म संसद की बैठक में सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान करेंगे। इसमें चारों शंकराचार्य, 13 अखाड़े के अलावा हजारों की संख्या में साधु संत शामिल होंगे। इस फैसले पर मुहर लगते ही हिंदुओं को सनातन बोर्ड मिल जाएगा।
शाह करेंगे स्नान
सनातन बोर्ड में पूरे देश के 200 प्रमुख मंदिरों को शामिल किया गया है। बोर्ड में अध्यक्ष, महामंत्री, मार्गदर्शक मंडल समेत अन्य पदाधिकारी कौन होगा इसका चुनाव कर लिया गया है। वहीं आज संगम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी डुबकी लगाएंगे। वो 5 घंटे तक महाकुंभ मेले में मौजूद रहेंगे। वो साधु संतों से भी आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि महाकुंभ में अब तक 13 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ के 15वें दिन सुबह 9 बजे तक 46.64 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में में स्नान कर चुके हैं।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर सुबह की आरती की गई। #MahaKumbh2025
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
अखिलेश ने 11 बार लगाई डुबकी
26 जनवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने संगम में 11 बार डुबकी लगाई। इधर आज से महाकुंभ में बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू हो जाएगी। कथा शुरू होने से पहले उन्होंने कहा कि हम लोग हिंदू को जगाने और हिंदुस्तान बचाने आए हैं।