India

Cash Deposit Limit : सेविंग और करंट खाते में पैसा जमा करवाने की ये है लिमिट, ज्यादा हुआ तो मिलेगा IT का नोटिस

Newz Fast, New Delhi, Cash Deposit Limit : इनकम टैक्स हवाला, टैक्स चोरी और अन्य गलत एक्टिविटीज को रोकने के लिए सेविंग और करेंट खातों में होने वाली ट्रांजेक्शन (Cash Deposit Limit) पर अपने पैनी नजर बनाए रखता है।

अगर इसमें कुछ भी गड़बड़ी लगती है तो वह तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करता है।

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अगर आपके पास सेविंग और करंट खाता है तो उसमें कैश जमा आप एक लिमिट तक ही करवा सकते हैं।

अगर उससे उपर आप करते हैं तो इनकम टैक्स आपको नोटिस भेज सकता है। अगर नहीं पता तो चलिए जानते हैं कि आप करंट और सेविंग खाते में कितना पैसा जमा करवा सकते हैं।

ज्यादातर लोगों को खाता सेविंग होता है। जिसमें ग्राहक अपने पैसे जमा करवाता है और जरूरत पड़ने पर एक साथ उन पैसों को निकाल लेता है। लेकिन कई बार आप अगर बड़ी रकम इस खाते से निकालते हैं तो आपको इस पर जुर्माना भरना पड़ता है। क्योंकि इसके लिए भी इनकम टैक्स ने नियम बनाए हुए हैं।

सेविंग खाते के लिए ये है नियम- (Cash Deposit Limit)

अगर हम बात करें सेविंग खाता यानि बचत खाते की तो इसमें पैसे जमा करवाने की एक लिमिट (Cash Deposit Limit) तय की गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप सेविंग खाते में एक दिन में केवल 1 लाख रुपये तक ही जमा करवा सकते हैं। वहीं आप पूरे साल में 10 लाख रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा की ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको इनकम टैक्स का नोटिस मिलने वाला है।

Also Read this- RBI Repo Rate Unchanged : Check How Experts Look At This Move By Central Bank

करंट खाते के लिए ये है नियम- (Cash Deposit Limit)

अगर हम बात करें करंट खाते की तो इसमें एक साथ पैसा जमा करवाने की लिमिट 50 लाख रुपये रखी गई है।

ऐसा इस लिए है कि करंट खाता किसी संस्था या फिर बड़े लेवल पर काम कर रहे लोगों का ही खोला जाता है। इस खाते लिए हमें जीएसटी नंबर की जरूरत पड़ती है। अगर हम 50 लाख से ज्यादा रुपये इस खाते में एक दिन में जमा करते हैं तो हमें नोटिस के साथ जुर्माना भी लग सकता है।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इनकम टैक्स हवाला, चोरी और टैक्स चोरी को रोकने के लिए इन खातों पर अपनी पैनी नजरें बनाए रखता है।

अगर उन्हें किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत लगती है तो तुरंत उस पर कार्रवाई की जाती है और इनकम टैक्स के द्वारा नोटिस भेजा जाता है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply