द जाट रेजिमेंट की शान बने सिरसा के दो युवाओं का दिल्ली मार्चपास्ट में दिखा जलवा, फूलकां व रसालिया खेड़ा के ग्रामीणों ने जताई खुशी


Himachali Khabar

 देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में जाट रेजिमेंट द्वारा निकाले मार्चपास्ट में हरियाणा के सिरसा जिले के गांव फूलकां व रिसालिया खेड़ा के दो युवाओं ने भागीदारी करते हुए सिरसा का नाम रोशन किया है। भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की टुकड़ी में हरियाणा के 40 सैनिकों ने भाग लिया था।
जानकारी अनुसार, दिल्ली मार्च पास्ट के लिए फूलकां निवासी अभिमन्यू कुलड़िया व रिसालिया खेड़ा के कुलदीप का सैनिक टुकड़ी से चयन हुआ था। 

अभिमन्यू कुलड़िया ने खुशी जताते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च सभापति माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के सामने मार्च पास्ट निकाले में भागीदारी करने का अवसर मिला, जो अपने आप में बड़े गर्व की बात है। इसके लिए पिछले 4 महीने से दिल्ली में अ यास किया गया। द जाट रेजिमेंट की जिस टुकड़ी ने मार्च पास्ट में भाग लिया उसको जाट बलवान जय भगवान का नाम दिया गया था। वहीं कुलदीप ने भी इस पल को गौरवमई बताया। उधर दिल्ली में मार्च पास्ट का हिस्सा बने सिरसा के दोनों जवानों के गांवों में युवाओं ने खुशी जताई और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादाई बताया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *