खंड-खंड होगी कांग्रेस! खड़गे के कुंभ वाले बयान पर आग-बबूला हुए हिंदू, सर्वे में कहा- अब…..

खंड-खंड होगी कांग्रेस! खड़गे के कुंभ वाले बयान पर आग-बबूला हुए हिंदू, सर्वे में कहा- अब…..नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर हिंदू भड़क उठे हैं। iTV नेटवर्क के सर्वे में हिंदुओं ने महाकुंभ वाले बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी.. आपकी राय?

सनातन विरोधी बयान- 31%
गंगा का अपमान- 34%
महाकुंभ पर निशाना- 24%
कह नहीं सकते- 21%

खड़गे का ये बयान क्या कांग्रेस और उसके नेताओं का सनातन विरोधी चरित्र दिखाता है?

हां- 65%
नहीं- 28%
कह नहीं सकते- 7%

कांग्रेस नेता बार बार सनातन का अपमान करने वाले बयान क्यों देते हैं?

वोट की पॉलिटिक्स- 46%
हिंदू विरोधी मानसिकता- 25%
सनातन से नफरत- 15%
कह नहीं सकते- 14%

सनातन विरोधी बयान के बाद खड़गे अब माफी मांग रहे हैं.. क्या माफ कर देना चाहिए?

माफ कर देना चाहिए- 52%
माफी नहीं- 39%
कह नहीं सकते- 9%

खड़गे ने क्या कहा था

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को मध्य प्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से हमारे देश की गरीबी दूर नहीं हो जाएगी। मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे हुए थे।

यह भी पढ़ें-

‘वेश्या’ को गुरु बना दोगे…ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर महाकुंभ में ही लड़ बैठे साधु-संत, चरित्र पर काटा बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *