प्रयागराज। महाकुंभ में आज धर्म संसद का आयोजन किया गया है। इसमें सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान होगा। अखाड़ों के साधु-संतों की मौजूदगी में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम लोगों के बहुत सह लिया है लेकिन अब नहीं सहेंगे। पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दू बोर्ड नहीं है लेकिन हिंदुस्तान में वक्फ बोर्ड है। वक्फ बोर्ड यहां पर कर क्या रहा है।
अपना हक़ लेना है
देवकीनंदन ठाकुर ने आगे कहा कि सनातन बोर्ड बनने से हर मंदिर में गोशाला बनेगी। सड़कों पर गाय नहीं दिखेंगी। मंदिर के पैसों से गुरुकुल बनाया जायेगा। यहां औषधालय बनेंगे। भगवान को क्या भोग लगेगा नहीं लगेगा ये तय करने का अधिकार डीएम का नहीं है बल्कि आचार्यों का है। हिन्दुओं को अपना हक लेना है।
भारत पर भी ठोक देंगे दावा
देवकी नंदन ठाकुर ने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड ने दावा ठोका है कि कुंभ वाली जगह उनकी है। कल को वो पूरे भारत को अपना कह देंगे। उन्होंने कह दिया कि पूरा भारत हमारा है तो हिन्दू कहाँ जायेंगे? सिर्फ भारत ही हैं, जहां हिन्दू जा सकते हैं। वक्फ बोर्ड कायदे में रहे ठीक है। अगर कायदे में नहीं रहोगे तो हम रहने भी नहीं देंगे।
संतों संग शाह ने लगाई डुबकी
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी, योग गुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने भी पानी डाला। शाह ने 10 मिनट तक संगम में स्नान किया। अमित शाह आज साधु-संतों के साथ भंडारा में भी शामिल हुए।