लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपने बेटे के साथ रविवार यानी कल प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। महाकुंभ के संगम में उन्होंने डुबकी भी लगाई। अब उनकी पूजा -पाठ करते हुए और संतों से मुलाकात करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। अखिलेश यादव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद समेत कई साधु-संतों से मुलाकात की। अब उनकी शंकराचार्य के साथ और पूजा-पाठ करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हाथ जोड़कर बैठे थे अखिलेश
इन फोटोज में अखिलेश शंकराचार्य के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अखिलेश ने संतों से प्रसाद ग्रहण किया और उनके शिविर में श्रमदान भी किया। इस पूरे कार्यक्रम में अखिलेश के साथ उनके बेटे अर्जुन भी मौजूद रहे। शंकराचार्य ने अखिलेश को प्रसाद के रूप में लड्डू दिए और उनसे देसी गाय के संरक्षण पर बात की। अखिलेश यादव ने हवन भी कराया और उसमें आहुति देकर अपनी पार्टी के लिए आशीर्वाद लिया।
उन्होंने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और अन्य संतों से भी मुलाकात की। संतों से मुलाकात के बाद सपा सुप्रीमो अपने पिता मुलायम सिंह यादव के नाम पर बने शिविर में भी पहुंचे और मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
संगम में 11 बार डुबकी लगाई
वह इस्कॉन मंदिर के शिविर में भी पहुंचे और भंडारे के लिए तैयार किए जा रहे भोजन में श्रमदान किया। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र से रवाना हो गए। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान संगम में 11 डुबकी लगाई थी। उन्होंने 11 डुबकी लगाने के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि एक प्रतिष्ठित धार्मिक नेता ने उन्हें बताया था कि गंगा में 11 डुबकी लगाना शुभ माना जाता है। इसीलिए उन्होंने संगम में 11 डुबकी लगाई।
ः-