नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक नामी मॉल में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को जिले के घोड़बंदर रोड परिसर स्थित हाइपरसिटी मॉल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 7:50 बजे मॉल के दूसरे माले पर स्थित पूमा ब्रांड के आउटलेट में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई उस समय कोई भी ग्राहक मॉल में मौजूद नहीं था, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।
