सैफ अली हमले में पकड़े शख्स की जिंदगी बर्बाद, बोला-शादी टूटी, जॉब खतरे में!

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack Case) पर उन्हीं के घर में घुसकर हमला किया गया। इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे, और मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चला। मुंबई पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध के तौर आकाश कनौजिया को […]

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack Case) पर उन्हीं के घर में घुसकर हमला किया गया। इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे, और मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चला। मुंबई पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध के तौर आकाश कनौजिया को हिरासत में लिया था जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हैं। अब पता चला कि वो गलत इंसान था, लेकिन पुलिस की इस गलती की वजह से आकाश को काफी कुछ झेलना पड़ा। आकाश का अब इस मामले में दर्द छलका है और उन्होंने इंसाफ की मांग की है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

सैफ अटैक केस में आकाश की हुई गलत गिरफ्तारी हाई-प्रोफाइल सैफ अली खान अटैक केस में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। मुंबई पुलिस ने सैफ केस में एक गलत इंसान को गिरफ्तार किया था जिसका नाम है आकाश कनौजिया। उसे छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हिरासत में लिया गया था। उन्होंने कहा कि इस केस के बाद उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। न तो उसके पास कोई नौकरी है और न ही सम्मान ही बचा है।

अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहे थे आकाश आकाश ने मीडिया को बताया कि वो अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। जब पुलिस ने उन्हें छोड़ा तो उनकी शादी टूट चुकी थी और नौकरी जा चुकी थी। अब आकाश कनौजिया ने इंसाफ की मांग की है।

बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद आकाश को छोड़ दिया गया 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला हुआ जिसमें घर में घुसे चोर ने उन पर चाकू से 6 वार किए। इसके बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उनका इलाज चला। इस केस में मुंबई पुलिस काफी चौकन्नी हो गई थी, और आनन-फानन में रेलवे सुरक्षा बल ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन से 31 साल के आकाश कनौजिया को अरेस्ट किया। हालांकि बाद में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने आकाश को छोड़ दिया।