Monalisa : महाकुंभ
में अपनी खूबसूरती और तीखे नैन-नक्श के चलते वायरल हुईं मोनालिसा
(Monalisa) को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। मोनालिसा ने अपनी
खूबसूरती से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। मोनालिसा की भूरी आंखें और
सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है।
महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा के बारे में जानने के लिए लोग काफी
उत्सुक हैं। लोग मोनालिसा के बारे में तरह-तरह की जानकारी तलाश रहे हैं।
इसी बीच मोनालिसा को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है।
क्या Monalisa ने कमा लिए 10 करोड़?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा (Monalisa) ने महाकुंभ
में 10 दिनों में 10 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह दावा सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हो रहा है। वहीं, इस दावे को लेकर मोनालिसा ने बड़ा बयान दिया है।
मोनालिसा ने इस दावे को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है। क्या सच में
मोनालिसा ने 10 दिन में 10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं? इसके बारे में हम आपको
बताने जा रहे है।
मोनालिसा ने बताया इसे लेकर सच
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही मोनालिसा कि इस खबर का सच पता चल
चुका है। 10 करोड़ कमाने वाली खबर तेजी से फैली और लोग इसकी सच्चाई जानने के
लिए उत्सुक हो गए। हालांकि, मोनालिसा ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा,
“अगर मैंने इतना पैसा कमाया होता तो मैं यहां रहकर माला क्यों बेचती?”
रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचती है मोनालिसा
मोनालिसा (Monalisa) अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष और
मोतियों की माला बेच रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के बाद
मोनालिसा की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। महाकुंभ में पहुंच रहे यूट्यूबर्स से
लेकर आम जनता तक हर कोई मोनालिसा के साथ इंटरव्यू और फोटो लेना चाहता है।
ऐसे में वह परेशान हो गई हैं। बीच में खबर यह भी आई थी कि मोनालिसा
(Monalisa) मेला छोड़कर चली गई हैं। मोनालिसा ने बीच में यह भी आरोप लगाया
कि कुछ लोग उन्हें लेने आए थे।
इंदौर की निवासी है मोनालिसा
मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा (Monalisa) अपने परिवार के
साथ रुद्राक्ष और मोतियों का हार बेचने का काम करती हैं। वह इसी मकसद से
महाकुंभ में आई थीं। लेकिन उनकी खूबसूरती और अनोखे व्यक्तित्व ने उन्हें
सोशल मीडिया पर खास पहचान दिलाई। उनके (Monalisa) वीडियो और तस्वीरें वायरल
हो रही हैं।