प्रयागराज/लखनऊ। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आज जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। हर तरफ लोगों का सिर्फ सिर नजर आ रहा है। प्रयागराज की सड़कों से लेकर गलियों तक में लोगों के हुजूम उमड़ा हुआ है। भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने जगह जगह पर बैरिकेडिंग कर रखी है लेकिन भीड़ इसे तोड़ते हुए मेले में घुस रही है। मंगलवार को रिकॉर्ड 4.83 करोड़ लोगों ने स्नान किया। प्रयागराज जनसंख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा शहर बन गया।
मीटिंग पर मीटिंग करने में व्यस्त अफसर
मंगलवार सुबह ADG जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस बैठक में DM, CRPF, ITBP, पुलिस, रेलवे समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थिति ऐसी है कि सड़कें और गलियां सब भर चुकी है। 20 किलोमीटर तक लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कैमरों की मदद से मेला क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।
संगम नहीं आने की अपील
मेला में इतनी भीड़ है कि प्रशासन मेले में लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है कि संगम न आये। वाराणसी और जौनपुर की तरफ से आने वाले लोगों को झूंसी के ऐरावत घाट पर स्नान करने के लिए कहा जा रहा है। मिर्जापुर, रीवा और चित्रकूट के रास्ते आ रहे लोग अरैल से ही स्नान करके चले जाएं, इसकी अपील की जा रही है। अयोध्या और लखनऊ की ओर से आने वाले लोग रसूलाबाद, फाफामऊ की तरफ स्नान कर लें ये अपील की जा रही है। प्रशासन ने संगम के आधे रिश्ते को सील कर दिया है।