अघोरी के प्यार में पड़ी रशियन महिला ने की शादी, पीठ पर बनाया गणेश जी का टैटू, लोगों ने लिए मजे..

अघोरी के प्यार में पड़ी रशियन महिला ने की शादी, पीठ पर बनाया गणेश जी का टैटू, लोगों ने लिए मजे..नई दिल्ली। महाकुंभ में रोज एक नए बाबा और अघोरी सामने आ रहे हैं। आईआईटी बाबा, कांटे वाले बाबा से लेकर नशीली आंखों वाली मोनालिसा तक सभी फेमस हो गए हैं। दुनिया भर से लोग महाकुंभ में आए हैं और हिन्दू देवी देवताओं की पूजा कर रहे हैं। अब तो एक रशियन महिला अघोरी से इतनी आकर्षित हो गई कि उससे शादी ही कर ली। रशियन महिला और अघोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। लोग भी कमेंट में मजे ले रहे हैं।

पीठ पर बनवाया है गणेश जी का टैटू

बताया जा रहा है कि भारत घूमने आई एक रूसी महिला को अचानक एक अघोरी बाबा से प्यार हो गया। इसके बाद महिला अपना देश छोड़कर भारत में बस गई। महिला अघोरी को अपना पति बताती है। जब अघोरी बाबा से पूछा गया कि क्या महिला की वजह से उनकी तपस्या में खलल पड़ता है तो बाबा भी मुस्कुरा दिए। महिला ने हिन्दू धर्म अपनाकर अघोरी से शादी कर ली है। अघोरी और रशियन महिला की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। महिला की पीठ पर भगवान गणेश का टैटू भी देखा गया। प्यार में पागल महिला ने सनातन धर्म अपना लिया और अब वो दूसरों को भी धर्म का महत्व बता रही है।

 

View this post on Instagram

 

कॉमेंट्स में सवाल पूछ रहे लोग

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में कई मजेदार सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- वाह दोनों की जोड़ी बढ़िया लग रही है। दूसरे यूजर ने कमेंट किया- अरे कोई इस सुंदरी को रोको। ये हमारे बाबा की तपस्या में विघ्न डाल रही है। हालांकि ये बाबा कौन हैं, सच में बाबा हैं या नहीं, इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है। मगर अघोरी बाबा और रशियन महिला की जोड़ी सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रही है।

ये भी पढे़ंः-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *