‘जो जैसा करेगा, वो वैसा भरेगा…’, अन्ना हजारे का दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान….

Anna Hazare slam on arvind kejriwal: दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय लड़ाई होने की संभावना है. एक ओर जहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप लगातार तीसरी बार अकेले दम पर सरकार बनाने की कोशिश में लगी है, वहीं भाजपा विपक्ष की भूमिका से हटकर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए बेताब है. जबकि पिछले दो चुनाव से एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज करने […]
‘जो जैसा करेगा, वो वैसा भरेगा…’, अन्ना हजारे का दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान….‘जो जैसा करेगा, वो वैसा भरेगा…’, अन्ना हजारे का दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान….

Anna Hazare slam on arvind kejriwal: दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय लड़ाई होने की संभावना है. एक ओर जहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप लगातार तीसरी बार अकेले दम पर सरकार बनाने की कोशिश में लगी है, वहीं भाजपा विपक्ष की भूमिका से हटकर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए बेताब है. जबकि पिछले दो चुनाव से एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज करने वाली कांग्रेस दिल्ली में अपना अस्तित्व बचाने के लिए मैदान में है. इसी बीच समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली चुनाव और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

वोट देने पर क्या बोले हजारे
उन्होंने कहा कि वो केजरीवाल से बात नहीं करते. वहीं, जनता दिल्ली चुनाव में वोट करते समय प्रत्याशी को ध्यान में रखकर वोट दें. समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली चुनाव और अरविंद केजरीवाल पर बोलते हुए कहा, जो जैसा करेंगा, वो वैसे भरेंगा. दिल्ली के लोग उम्मीदवार देखकर वोट दें. जिस दिन से अरविंद केजरीवाल ने पार्टी बनाई है, मैं उससे बात नहीं करता.

केजरीवाल से बात नहीं करते हजारे
अन्ना हजारे ने कहा, “अरविंद केजरीवाल शुरुआत में मेरे साथ काम करने के लिए आए था. लेकिन, जिस दिन से उन्होंने पार्टी बनाई, उस दिन से मैंने उसे बगल कर दिया और उससे बात नहीं किया हूं. इसलिए उसके विषय पर मैं कुछ नहीं बोल सकता.” दिल्ली चुनाव में जनता के वोट देने को लेकर उन्होंने कहा, जनता उम्मीदवार देखकर शुद्ध आचार, शुद्ध विचार, जीवन निष्कलंक और जीवन में प्यार और जिसमें अपमान सहन करने की शक्ति हो, ये सब गुण जिसमें हो, जनता ऐसे उम्मीदवार को ही वोट करे. मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं. जो जैसा करेगा, वो वैसा भरेगा. उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है, वहीं नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.