चीन की नई टेक्नोलॉजी से दुनियाभर में मची खलबली, पॉपुलैरिटी छू रही आसमान

 

DeepSeek AI : अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश
है जो मजबूत अर्थव्यवस्था से लेकर इकॉनमी तक में सबसे आगे है लेकिन अब
अमेरिका को चीन ने एक बड़ी टक्कर दी है। दरअसल हाल ही में चीन ने DeepSeek
AI नामक एक मॉडेल तैयार किया है। DeepSeek AI मॉडेल के दस्तक देते ही पूरी
दुनिया में खलबली मच गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
DeepSeek AI को अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए एक वेकअप कॉल बताया है। लियांग
वेनफेंग द्वारा बनाया गया DeepSeek AI एक AI मॉडेल है जिसकी पॉपुलैरिटी
आसमान छू रही है और इसने पुराने चैट बोट्स को भी धूल चटा दिया है।

चीनी प्रोडक्ट्स को कहा जाता था सस्ती कॉपी

बता दें कि, जब दुनियाभर में कुछ साल पहले चीन के प्रोडक्ट्स आने शुरू
हुए थे तब उन्हें ‘सस्ती कॉपी’ कहकर उनकी क्वालिटी पर तमाम सवाल उठाए जाते
थे। लेकिन समय बदलते देर नहीं लगी और चीन आज भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देशो
मे अपने प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन मे 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदार
है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि फोन से लेकर घरों में
इस्तेमाल होने वाले छोटे प्रोडक्टस जैसे ताले भी चीन से आते हैं। अपनी
‘सस्ती कॉपी’ की इमेज को पीछे छोड़कर अब चीन ने दुनियाभर में धमाल मचाकर रख
दी है। DeepSeek AI  बनाकर चीन ने अमेरिकी शेयर बाजार मे हड़कंप मचा दिया।
जिससे एक झटके में ही दुनिया के लगभग टॉप 500 अरबपतियों के 9 लाख करोड़ से
ज्यादा डूब गए।

Deep Seek AI ने खड़ी की बड़ी चुनौती

Deep Seek AI  मॉड्यूल बेहद कम कीमत पर तैयार करके Google Gemini, Open
AI, Chatgpt  के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। इस टेक्नोलॉजी को दुनिया मे
लाने से कुछ दिन पहले चीन ने कई और नई टेक्नोलोजी दुनिया के सामने रखी है।
उदाहरण के तौर पर, चीन ने पिछले महीने लोहा बनाने की एक नई टेक्नोलॉजी से
दुनिया को रूबरू कराया था, जो लोहे या स्टील के उत्पादन को 3600 गुना तक
बढ़ा सकती है साथ ही उत्पादन की लागत एक तिहाई हो सकती है जिससे प्रॉडक्शन
भी बढ़ेगा। इसके कुछ दिन बाद चीन ने 6वीं जेनरेशन का नया स्टील्थ फाइटर जेट
दुनिया को दिखाया।

ChatGpt से लेकर Gemini AI  तक का हिला सिस्टम

चीन के इनोवेशन की कहानी यहीं तक सीमित नही है। सैटेलाइट से जमीन पर
लेजर कम्युनिकेशन की टेक्नोलॉजी को भी चीन ने विकसित किया है। एलन मस्क के
स्टारलिंक को चुनौती देते हुए 100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा
ट्रांसफर का मुकाम भी हासिल किया है। ऐसे में अब DeepSeek के विकास ने
ChatGpt से लेकर Gemini AI  तक को हिलाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *