सोशल मीडिया ट्रोलिंग से दुखी हुई दीपिका कक्कर, बोलीं – ‘जबसे मैंने शादी की और मां बनी…’ 

सोशल मीडिया ट्रोलिंग से दुखी हुई दीपिका कक्कर, बोलीं – ‘जबसे मैंने शादी की और मां बनी…’ 

Dipika Kakkar : दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) एक बार फिर टीवी पर अपने फैन्स के बीच वापसी करने जा रही हैं। दीपिका कक्कड़ सोनी टीवी के रियलिटी शो  शेफ में नजर आएंगी। दीपिका कक्कड़ पिछले काफी समय से लगातार इस शो का प्रमोशन कर रही हैं। टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अब चार साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं।

दीपिका (Dipika Kakkar) जल्द ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। ये शो 27 जनवरी से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो चुका है।

Dipika Kakkar की टीवी पर चार साल बाद वापसी

Dipika Kakkar

हाल ही में दीपिका (Dipika Kakkar) ने इस शो को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अपनी वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपिका का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में दीपिका शो के जज रणवीर बरार और विकास खन्ना को क्रीम ब्रूली टार्ट टेस्ट करने के लिए देती हैं।

दोनों जज डिश को टेस्ट करते हैं। डिश टेस्ट करने के बाद विकास कहते हैं, किलर। उनकी तारीफ पर दीपिका (Dipika Kakkar) काफी भावुक हो जाती हैं ये सुनकर अर्चना गौतम की आंखों से आंसू बहने लगते हैं।

ट्रोलर्स को लेकर क्या बोली दीपिका?

Dipika Kakkar

फराह दीपिका (Dipika Kakkar) से कहती हैं, ‘आपको ट्रोल करने वालों को जवाब मिल गया है।’ इससे पहले मेकर्स ने सोनी लिव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दीपिका कक्कड़ का एक वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्हें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार ये सुनना पड़ता है।

मैं आज यहां उन सभी के लिए खड़ी हूं। मैं दिखाना चाहती हूं कि खाने की ताकत क्या है और हमारी ताकत क्या है। मैं इस शो में सभी शक्तिशाली महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने आई हूं।’

दीपिका ने क्यों चुना कुकिंग शो ?

Dipika Kakkar

इस बारे में दीपिका (Dipika Kakkar) ने बताया है कि, ‘पहली वजह ये है कि मैं मास्टरशेफ की बहुत बड़ी फैन रही हूं। मेरे अंदर कहीं न कहीं ये चाहत थी कि मुझे मौका मिले। आखिरकार मुझे मौका मिल ही गया।’ गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) के अलावा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अभिजीत सावंत, कविता सिंह, मिस्टर फैजू, राजीव अदातिया, गौरव खन्ना, उषा नाडकर्णी, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश और चंदन प्रभाकर जैसे सितारे नजर आएंगे। यह शो आज रात 8 बजे से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।