बस इतनी सी थी बात… और 7वीं कक्षा के छात्र ने कर दी बुजुर्ग की हत्या….

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट इलाके में 3 दिन पहले झाड़ियों में बुजुर्ग की डेडबॉडी मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 13 साल के नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। इसी लड़के ने बुजुर्ग की हत्या की थी। लड़का सातवीं कक्षा का स्टूडेंट है। लोकेशन के जरिए पकड़ाया लड़कामंगलवार को लालसोट इलाके के ढोलावास गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि नदी के पास झाड़ियों में एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान 65 साल के […]
बस इतनी सी थी बात… और 7वीं कक्षा के छात्र ने कर दी बुजुर्ग की हत्या….बस इतनी सी थी बात… और 7वीं कक्षा के छात्र ने कर दी बुजुर्ग की हत्या….

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट इलाके में 3 दिन पहले झाड़ियों में बुजुर्ग की डेडबॉडी मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 13 साल के नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। इसी लड़के ने बुजुर्ग की हत्या की थी। लड़का सातवीं कक्षा का स्टूडेंट है।

लोकेशन के जरिए पकड़ाया लड़का
मंगलवार को लालसोट इलाके के ढोलावास गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि नदी के पास झाड़ियों में एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान 65 साल के श्रीराम योगी के रूप में हुई। हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी क्लू नहीं मिला। मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। इसके बाद अब साइबर टीम और मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। जिसकी काउंसलिंग करके बयान लिए गए हैं। नाबालिग लड़के ने बताया कि वह भी उसी गांव का रहने वाला है।

लड़के ने बुजुर्ग से घर छोड़ देता हूं
मंगलवार शाम को शौच करने के लिए नदी के पास गया था। इसी दौरान उसकी नजर गांव के बुजुर्ग श्रीराम योगी पर पड़ी। जो पूरी तरह से नशे में धुत था। जो जमीन पर लेटा हुआ था। नाबालिग लड़के ने श्रीराम योगी को कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा। लेकिन श्रीराम ने नाबालिग लड़के को ही गालियां देना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर नाबालिग लड़के को गुस्सा आया।

पेशन निकालकर घर लौट रहा था बुजुर्ग
जिसने फिर वहीं श्रीराम योगी का गला दबा दिया। दरअसल श्रीराम योगी मंगलवार को अपनी वृद्धावस्था पेंशन निकलवाने के लिए गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा था। बताया जा रहा है कि श्रीराम योगी आदतन शराबी था। मामले में पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़के को बुजुर्ग की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है। जिससे काउंसलिंग के जरिए पूछताछ की जाएगी। पूछताछ पूरी होने के बाद नाबालिग लड़के को बाल संप्रेषण गृह में शिफ्ट करवा दिया जाएगा।