आज के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश स्मार्टफोन को अपनाना चाहते हैं। इसे देखते हुए दुनियाभर के मार्केट में फ्लिप स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में लोगों की इस डिमांड को देखते हुए Nubia ने अपना धांसू फ्लिप स्मार्टफोन Nubia Flip 5G मार्केट में पेश कर दिया है।
फिलहाल ये स्मार्टफोन सिर्फ ग्लोबल मार्केट में उतारा गया है, जो काफी कमाल के फीचर्स के साथ आया है। साफ शब्दों में कहा जाए तो ये स्मार्टफोन एक तरह से Samsung Flip को सीधी टक्कर देगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Nubia Flip 5G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
डिस्प्ले – बता दें कि Nubia Flip 5G में 1,188 x 2,790px रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं इसके प्राइमरी पैनल पर 466 x 466px रिजोल्यूशन वाला 1.43 इंच की गोलाकार कवर स्क्रीन देखने को मिल जाती है।
प्रोसेसर – स्मूथ प्रोसेसिंग से लेकर गेमिंग तक के लिए Nubia Flip 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को बेहतरीन स्पीड प्रदान करता है। वहीं ये स्मार्टफोन काफी दमदार ग्राफिक्स कार्ड के साथ भी आता है।
कैमरा – फोटोग्राफी की बात करें अगर तो Nubia Flip 5G में रियर साइड पर डुअल कैमरा देखने को मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। वहीं इस स्मार्टफोन के कवर पैनल पर 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Nubia Flip 5G में 4,310 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।