भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक्स के बढ़ते क्रेज को देखते हुए रोज नई इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। लोग भी इन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिलहाल मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स मौजूद हैं, जिसमें से एक Ultraviolet F77 भी है।
ये इलेक्ट्रिक बाइक लुक के मामले में किसी सुपर बाइक से कम नहीं लगती है और साथ ही ये कई दमदार और धांसू फीचर्स से भी लैस है, जो इसे और भी खास बना देती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक के बारे में सारी डिटेल्स –
मिलते हैं कमाल के ब्रांडेड फीचर्स
बता दें की Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सुविधा के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
रेंज भी मिलती है काफी शानदार
Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक को 10.7 Kwh की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी और 4 Kw के बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस रखा गया है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 307 किलोमीटर की रेंज आसानी से तय करने में सक्षम है और साथ ही इसकी टॉप स्पीड 152 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कंपनी का दावा है कि इस बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर इतना ज्यादा पावरफुल है कि स्टार्ट होने के मात्र 7.6 सेकंड के अंदर ये बाइक 100km/hr की टॉप स्पीड पकड़ने की क्षमता रखता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए अगर तो भारतीय मार्केट में Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 3.80 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। ऐसे में अगर आपको ये इलेक्ट्रिक सुपर बाइक पसंद है और आपका बजट भी अच्छा है, तो ये बाइक आपके लिए सबसे शानदार विकल्प बन सकती है।