Jio के पोर्टफोलियो में पिछले कई दिनों से उथल-पुथल
मची हुई है। हाल ही में 189 रुपये वाले प्लान को हटाया गया था, जिसे आज
यानी 31 जनवरी, 2025 को दोबारा वापस लाया गया। अब कंपनी ने 69 और 139 रुपये
वाले डेटा पैक में मिलने वाली वैलिडिटी में बड़ा बदलाव किया है। इस अपडेशन
से यूजर्स को सीमित समय के लिए डेटा मिलेगा। इनमें अब पहले की तरह मौजूदा
प्लान में मिलने वाली वैधता की तरह वैलिडिटी नहीं मिलेगी।
Jio का 69 रुपये वाला डेटा पैक
जियो
के 69 रुपये वाले प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 6GB डेटा दिया जा रहा
है। इस पैक में अब केवल 7 दिन की वैधता मिलेगी। यह प्लान तभी काम करेगा,
जब आपके नंबर पर प्रीपेड प्लान एक्टिव होगा।
Jio का 139 रुपये वाला डेटा प्लान
टेलीकॉम कंपनी जियो
के 139 रुपये वाले डेटा पैक की बात करें, तो इस पैक में अब केवल 7 दिन के
लिए कुल 12GB डेटा मिलेगा। यदि इस पैक का उपयोग करना है, तो आपके नंबर पर
एक्टिव रिचार्ज प्लान होना अनिवार्य है। इसके बिना कोई भी डेटा बूस्टर पैक
काम नहीं करेगा।
आपको बता दें कि जियो की तरफ से जारी किए गए दो डेटा बूस्टर पैक हैं, जो
समान वैधता के साथ आते हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता 11 रुपये
वाला डेटा वाउचर है, जिसमें एक घंटे के लिए डेटा मिल रहा है। इसके अलावा,
19 रुपये वाला एक और सस्ता प्लान है। इसमें 1 दिन के लिए 1GB डेटा मिलता
है। इन सभी प्लान का उपयोग सभी जियो यूजर्स कर सकते हैं। इन्हें ऑफिशियल
वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रिचार्ज कराया जा सकता है।
1748 रुपये वाले प्लान की डिटेल
टेलीकॉम ऑपरेटर जियो
ने आज से पांच दिन पहले ट्राई के आदेश को ध्यान में रखकर 1748 रुपये वाले
प्लान को लॉन्च किया था। यह वॉइस ओन्ली प्लान है। यानी कि इस रिचार्ज प्लान
में केवल कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी। अब बेनेफिट्स पर नजर डालें, तो
प्लान में 336 दिन की समय सीमा दी जा रही है।
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS और प्रीमियम ऐप्स का
सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिनमें जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड शामिल हैं।
इस प्लान को नंबर एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराया जा सकता है।