उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और 73 देशों के राजनयिक आज पहुंचेंगे महाकुंभ, नहीं होगा ट्रैफिक डायवर्जन….

प्रयागराज। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में शनिवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कई मंत्रियों सहित विश्व के 73 देशों के करीब 116 राजनयिक व प्रतिनिधि आ रहे हैं। डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि उप राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और 116 राजनयिक और प्रतिनिधि मेला में जिस रास्ते से गुजरेंगे, वहां ट्रैफिक को थोड़ी देर के लिए होल्ड किया जाएगा, इनके गुजरते ही ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां उप राष्ट्रपति गंगा स्नान और पूजन करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री […]
उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और 73 देशों के राजनयिक आज पहुंचेंगे महाकुंभ, नहीं होगा ट्रैफिक डायवर्जन….उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और 73 देशों के राजनयिक आज पहुंचेंगे महाकुंभ, नहीं होगा ट्रैफिक डायवर्जन….

प्रयागराज। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में शनिवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कई मंत्रियों सहित विश्व के 73 देशों के करीब 116 राजनयिक व प्रतिनिधि आ रहे हैं।

डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि उप राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और 116 राजनयिक और प्रतिनिधि मेला में जिस रास्ते से गुजरेंगे, वहां ट्रैफिक को थोड़ी देर के लिए होल्ड किया जाएगा, इनके गुजरते ही ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे।

जहां उप राष्ट्रपति गंगा स्नान और पूजन करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री अक्षयवट व हनुमान मंदिर जाएंगे। यहां से उपराष्ट्रपति शाम 4:05 बजे अरैल होकर वापस चले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी यहां से सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचेंगे।

73 देशों के 116 राजनयिक व प्रतिनिधि सुबह 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां से त्रिवेणी संकुल अरैल जाएंगे। जहां ध्वज फहराया जाएगा। जिसके बाद सभी अरैल पक्के घाट से वीआईपी जेटी आएंगे। यहां स्नान कर अक्षयवट व हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। ये अतिथि पहले डिजिटल कुम्भ अनुभूति केंद्र फिर सेक्टर सात स्थित यूपी स्टेट पवेलियन देखने जाएंगे। यूपी स्टेट पवेलियन में शाम पांच बजे मुख्यमंत्री इनसे मुलाकात करेंगे। सीएम शाम 6:55 बजे वापस लखनऊ चले जाएंगे जबकि राजनयिक और प्रतिनिधि रात नौ बजे प्रयागराज से वापस जाएंगे।

डायवर्जन से दिनभर राहत आधी रात वनवे भी हटाया
मौनी अमावस्या पर उमड़ी भीड़ शुक्रवार सुबह तक कम हो गई। इसके बाद रेलवे ने यात्रियों को खुसरोबाग में डायवर्ट करना बंद कर दिया। दिनभर राहत रही। शुक्रवार रात 12 बजे के बाद स्टेशनों पर वनवे सिस्टम भी खत्म कर दिया। स्टेशन के दोनों तरफ से आवागमन शुरू हो गया। लेकिन यह सुविधा केवल एक फरवरी की आधी रात तक लागू रहेगी। उसके बाद वसंत पंचमी स्नान पर्व के कारण वनवे सिस्टम लागू कर दिया जाएगा।

मौनी अमावस्या के पूर्व प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग रेलवे स्टेशन पर वन वे सिस्टम लागू किया गया था। अब सिर्फ शनिवार को ही स्टेशनों पर राहत मिलेगी। वसंत पंचमी तीन फरवरी को है। इस वजह से एक फरवरी की रात 12 बजे से सभी स्टेशनों पर फिर से वनवे सिस्टम लागू कर दिया जाएगा जो पांच फरवरी तक प्रभावी रहेगा।