अगले पांच साल में दिल्ली को मिलने लगेगी साफ हवा? मोदी सरकार के मंत्री ने कर दिया बड़ा एलान….

नई दिल्ली।Delhi Pollution: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को शालीमार बाग व शाहदरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण और कचरे की समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा। कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई कम करने के लिए यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) में कचरा डंप करवाने का काम किया है। जिससे यहां से कूड़े का लोड कम हुआ है। गडकरी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 33 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए जा चुके हैं, और अब 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से […]
अगले पांच साल में दिल्ली को मिलने लगेगी साफ हवा? मोदी सरकार के मंत्री ने कर दिया बड़ा एलान….अगले पांच साल में दिल्ली को मिलने लगेगी साफ हवा? मोदी सरकार के मंत्री ने कर दिया बड़ा एलान….

नई दिल्ली।Delhi Pollution: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को शालीमार बाग व शाहदरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण और कचरे की समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा।

कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई कम करने के लिए यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) में कचरा डंप करवाने का काम किया है। जिससे यहां से कूड़े का लोड कम हुआ है। गडकरी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 33 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए जा चुके हैं, और अब 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) की सड़कों को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

यूईआर-2 अगले तीन महीने में शुरू-नितिन गडकरी
उन्होंने कहा कि दिल्ली का पेरिफेरल रोड का काम पूरा हो चुका है, जिससे ट्रैफिक (Delhi Traffic) की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी। गडकरी ने बताया कि यूईआर-2 अगले तीन महीने में शुरू हो जाएगा, जिससे हरियाणा और बाहरी दिल्ली से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट मात्र 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा, नांगलोई से नजफगढ़ जाने वाली सड़क पर भी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहले दिल्ली से मेरठ पहुंचने में 4 घंटे लगते थे, लेकिन अब एक्सप्रेसवे की वजह से यह सफर 45 मिनट में पूरा हो रहा है।

दिल्ली में कचरे से हाइड्रोजन उत्पादन की योजना
पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार दिल्ली को कचरे से मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। कचरे से ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने की योजना पर भी काम हो रहा है। उन्होंने कहा, हम किसानों को केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि हाइड्रोजन दाता भी बनाना चाहते हैं।

दिल्ली में डीजल से चलने वाली बसों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा और सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। उन्होंने कहा, “हम केवल कुर्सियां बदलने नहीं, बल्कि दिल्ली की तस्वीर बदलने आए हैं। यदि जनता ने आशीर्वाद दिया, तो अगले 5 वर्षों में दिल्ली को वायु और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त कर देंगे।