IndiaTechnology

Car वाली पॉवर के साथ आई Royal Enfield Bullet, मिलता है 1000cc का इंजन, पढ़ें डिटेल

Car वाली पॉवर के साथ आई Royal Enfield Bullet, मिलता है 1000cc का इंजन, पढ़ें डिटेल

Modified Royal Enfield Bullet: जब बात मोडिफिकेशन की आती है तो सबसे ज्यादा मोडिफिकेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट में ही किया जाता है। आज की यह बुलेट भी एक ऐसी ही बाइक है जिसे पावरफुल मोडिफिकेशन दिया गया है।

इसमें 1000 सीसी का इंजन मिलता है जो 55 बीएचपी का पावर और 83 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर मारुति अल्टो से भी ज्यादा है। इस इंजन को बनाने के लिए रॉयल एनफील्ड बुलेट के ही दो 500 सीसी इंजन को वी शेप में लगाया गया है। यह दिखने में इतनी ज्यादा खूबसूरत है की रोड पर सभी से ही देखते हैं।

इस कंपनी ने Royal Enfield Bullet में लगाया 1000cc इंजन

कारबेरी ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंपनी है जिसने छत्तीसगढ़ के भिलाई में भी अपना काम शुरू किया है। यहां इसने रॉयल एनफील्ड बुलेट को मारुति अल्टो से भी ज्यादा पावरफुल बना दिया है। आपको बता दे की मारुति अल्टो 800 जो पहले बिका करती थी। वह 48 बीएचपी का पावर और 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया करती थी।

https://www.instagram.com/sayed.omer.siddique/reel/C7-xil_Jlpn/

इसमें चार स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। लेकिन इस बुलेट में पांच स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। यह बाइक के ग्राफिक्स बदल दिए गए हैं। लेकिन दिखने में अभी भी यह बुलेट की तरह ही लगती है।

हालांकि कारबेरी ने इसमें दो इंजन फिट करने के लिए इसकी लेंथ को थोडा बढ़ा दिया है। इस कारण से इसकी सेटिंग पोजीशन भी अब सीधी नहीं रही है। इसमें आपको थोड़ा झुक कर इसे चलना पड़ता है। यह आपकी राइटिंग पोषण को तो थोड़ा खराब करता है। लेकिन इसकी रोड प्रसेंस पहले के मुकाबले काफी बेहतरीन बन गई है।

ये हैं कंपनी की डिटेल

कारबेरी मोटरसाइकिल को ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया गया था। बाद में इसके संस्थापक पल कारबेरी ने 2016 में कंपनी को छत्तीसगढ़ के भिलाई में शिफ्ट कर लिया। तब से लेकर कंपनी भारत में ही काम कर रही है।

हाल ही में इनका नया मॉडल यह बाइक बना है जिसे सभी काफी पसंद कर रहे हैं। भारत में बढ़ रहे बाइक मोडिफिकेशन किस शॉप को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लोग इससे काफी ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं। हमें कई और अतरंगी बाइक्स देखने को मिलेंगे।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply