IndiaTechnology

Maruti के इन 3 कारों की बिक्री तबरतोड़, बजट में लग्जरियस फीचर्स का मजा

Maruti के इन 3 कारों की बिक्री तबरतोड़, बजट में लग्जरियस फीचर्स का मजा

Best-Selling Maruti Cars: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों को देश के मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। अब मई 2024 महीनें की सेल रिपोर्ट को ही ले लीजिए तो पिछले महीने मारुति सुजुकी अपनी कारों की सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनी बन गई है। मई 2024 में टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति की कुल 7 कारों को शामिल किया गया है। आज की इस रिपोर्ट में हम कंपनी की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में आपको बताएंगे।

Maruti Suzuki Swift

सेल के मामले में Maruti Suzuki Swift पिछले महीने टॉप पर रही। कंपनी ने मई 2024 में इसकी कुल 19,393 यूनिट्स को सेल किया है। अगर बात मई 2023 की करें तो उस समय इसकी कुल 17,346 यूनिट्स की सेल हुई है। यानी सालाना आधार पर कंपनी ने इसकी सेल में 12 प्रतिशत की व्रिधि हासिल की है। इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें नया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन लगाया है। जो 80bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire कंपनी की सेडान सेगमेंट कार है। जिसकी बाजार में काफी अच्छी बिक्री होती है। अगर मई 2024 की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने इसके कुल 16,061 यूनिट्स को बेचा है। मई 2023 में इसकी कुल 11,315 यूनिट्स बिकी थी। यानी सालाना आधार पर कंपनी ने इसकी सेल में 42 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हासिल की है। अगर बात Maruti Dzire के इंजन की करें तो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। जो 76bhp पावर प्रोड्यूस करता है। कंपनी इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी देती है।

Maruti WagonR

Maruti WagonR कंपनी की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार है। इसकी मई 2024 में कुल 14,492 यूनिट्स की बिक्री हुई है। अगर बात मई 2023 की करें तो उस समय इसकी कुल 16,258 यूनिट्स बिकी थी। इस हिसाब से देखे तो कंपनी ने अपनी इस कार की बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply