Automobile

Evtric की इस इलेक्ट्रिक बाइक ने कर दी Revolt की हालत खराब, किफायती कीमत में देती है 130km तक की रेंज

Evtric की इस इलेक्ट्रिक बाइक ने कर दी Revolt की हालत खराब, किफायती कीमत में देती है 130km तक की रेंज

आज के दौर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ रुख करने पर मजबूर कर दिया है। सभी कंपनियां भी खासतौर पर इलेक्ट्रिक बाइक्स के प्रोडक्शन पर ध्यान केंद्रित करने लगी हैं।

मार्केट में फिलहाल कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं, जिसमें से एक Evtric Rise Electric Bike भी है। ये इलेक्ट्रिक बाइक काफी शानदार लुक और धांसू फीचर्स से लैस होकर आती है। इसके साथ ही इसमें आपको कमाल की रेंज भी मिल जाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Evtric की इस इलेक्ट्रिक बाइक ने कर दी Revolt की हालत खराब, किफायती कीमत में देती है 130km तक की रेंज

मिलते हैं कमाल के फीचर्स

फीचर्स की बात करें अगर तो Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,टेकोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, फॉग लाइट, अलार्म, टाइमर घड़ी, और डिजिटल इंडिकेटर जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।

रेंज भी देती है शानदार

Evtric Rise Electric Bike में कंपनी ने 4.4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी और 2Kw के BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है, जो इस बाइक को सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने योग्य बनाता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Evtric Rise Electric Bike को आप भारतीय मार्केट में मात्र 1.2 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ऐसे में इतनी कम कीमत पर ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन जाती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply