आईफोन में छिपे हैं कई धमाकेदार फीचर्स, देखकर हो जाएंगे हैरान

 iPhone Tricks: Apple के आईफोन्स में कई धमाकेदार
फीचर्स मिलते हैं। आईफोन में कुछ सुविधाएं ऐसी भी हैं, जो एंड्रॉयड
स्मार्टफोन में मिलती। इतना ही नहीं, आईफोन की सेटिंग में कुछ छिपे हुए
फीचर्स भी होते हैं, जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता होते हैं। अगर आप भी
आईफोन को यूज काफी समय से कर रहें तो यह आर्टिकल पढ़ें। हम यहां आईफोन के
कुछ ऐसे फीचर्स (iPhone Hidden Hacks) की बात करने वाले हैं, जो आपको हैरान
तो कर ही देंगे। साथ ही साथ आपके फोन यूज करने के एक्सपीरियंस को और भी
मजेदार बना देंगे। आइये, जानते हैं।

iPhone Tricks

अलग-अलग कॉन्टैक्ट के लिए सेट करें विभिन्न वाइब्रेशन

आईफोन आपको अलग-अलग कॉन्टैक्ट के लिए विभिन्न वाइब्रेशन सेट करने की
सुविधा देता है। इससे फोन साइलेंट पर होने से भी आपको पता चल जाएगा कि आपको
कौन कॉल कर रहा।

  • आपको बस उस कॉन्टैक्ट को ओपन करना है, जिसके लिए अलग वाइब्रेशन सेट करना चाहते हैं।
  • उसके बाद राइट साइड में Edit बटन पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Rintone पर टैप करें।
  • फिर Haptics में जाएं। अब कई वाइब्रेशन के ऑप्शन आएंगे।
  • आप कॉन्टैक्ट के लिए कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

अपनी हैंडराइटिंग में लिखें मैसेज

  • iPhone की iMessages ऐप आपको आपकी हैंडराइटिंग में मैसेज लिखने की सुविधा देता है।

    इसके लिए आपको ऐप ओपन करना है।

  • फिर किसी कॉन्टैक्ट को मैसेज टाइप करने से पहले कंट्रोल सेंटर में जाकर ऑटो रोटेशन को ऑन कर लें।
  • फिर फोन को हॉरिजॉन्टल कर लें।
  • ऐसा करते ही कीबोर्ड में Return के पास राइट साइड में नया आइकन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करके आप अपनी हैंडराइटिंग में लिख पाएंगे।

कीब्रोर्ड शॉर्टकट

आईफोन में कई कीबोर्ड शॉर्टकट होते हैं, जो आपके काम को काफी आसान बना देंगे।

  • कर्सर को आगे पीछे करने के लिए स्क्रीन पर टच करने की जरूरत नहीं है।
    आप Space बटन पर लॉन्ग प्रेस करके उसे मूव करते हुए कर्सर की तरह यूज कर
    पाएंगे।
  • एक वर्ड को कॉपी करने के लिए उस पर डबल टैप करें।
  • ट्रिपल टैप करके आप पूरे एक पैराग्राफ को कॉपी कर सकते हैं।

यहां बताई गईं सारी ट्रिक्स हमने यूज की हुई हैं। हमारे YouTube चैनल Techlusive पर इसकी वीडियो भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *