चाची गीता से प्रेम करता था तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा विकास·

लखनऊ के मलिहाबाद में 28 साल की गीता और उनकी 6 साल की बेटी दीपिका की दर्दनाक हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. गीता का शव उनके कमरे में बंद मिला, वहीं उनकी बेटी का शरीर भी वहीं पड़ा था.

चाची गीता से प्रेम करता था तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा विकास·

लखनऊ के मलिहाबाद में 28 साल की गीता और उनकी 6 साल की बेटी दीपिका की दर्दनाक हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. गीता का शव उनके कमरे में बंद मिला, वहीं उनकी बेटी का शरीर भी वहीं पड़ा था. यह हत्या अंदर से बंद कमरे में हुई थी, जिसने पुलिस को चौंका दिया.  

Lucknow News

मामले की जांच में पुलिस को गीता के दो स्मार्टफोन मिले. इनमें से एक फोन में केवल सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप एक्टिव था, जबकि दूसरे फोन से कॉल्स की जाती थीं. कॉल डिटेल खंगालने पर चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.  

Lucknow News

पुलिस ने पाया कि गीता ने बीते 11 महीनों में एक नंबर पर 1694 बार बात की थी. लेकिन पिछले 20 दिनों से इस नंबर पर कोई कॉल नहीं हुई थी. यह नंबर विकास कनौजिया का था, जो गीता के पति का भतीजा था.  

lucknow News

पुलिस की जांच में पता चला कि विकास और गीता के बीच कोरोना काल में अवैध प्रेम संबंध बन गए थे. विकास पहले कुवैत गया था, लेकिन गीता के बुलाने पर उसे वापस आना पड़ा. विकास पर 3 लाख रुपये का कर्ज हो गया और वह स्थानीय कपड़ों की दुकान में काम करने लगा.  

lucknow News

गीता ने अक्सर विकास से पैसे और जेवर की मांग की. करवा चौथ पर साड़ी की मांग पूरी न होने पर दोनों के बीच बात बंद हो गई. पिछले 20 दिनों से गीता ने विकास के फोन उठाने भी बंद कर दिए, जिससे वह परेशान था.  

lucknow News

15-16 जनवरी की रात, विकास गीता के घर पीछे से घुसा. उसने गीता का ध्यान खींचने के लिए किचन में बर्तन गिराए. गीता ने इसे बिल्ली की आवाज समझकर दरवाजा खोला. विकास ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन गीता ने बात करने से इनकार कर दिया.  

lucknow news

गीता के कठोर शब्दों से आहत होकर विकास ने गुस्से में पास रखे डंडे से गीता के सिर पर वार किया. फिर किचन के चाकू से गीता को मौत के घाट उतार दिया.  

lucknow news

गीता की चीखों से जागी 6 साल की दीपिका ने जब यह सब देखा, तो विकास ने क्रोध में उसे भी मार डाला. मासूम बच्ची को अपनी मां के साथ जान गंवानी पड़ी.  

lucknow news

विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वो पुलिस के सामने रोने लगा. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या में इस्तेमाल डंडा और चाकू बरामद हो गए. विकास ने बताया कि गुस्से और अस्वीकृति ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.