Honda Unicorn एक बेहद ही पॉपुलर बाइक है , जी हाँ दोस्तों अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते है लेकिन बजट की कमी होने की वजह से ले नहीं पा रहे है तो दोस्तों आपको जानकारी करदें की इस बाइक को आप सेकंड हैंड मार्केट से ले सकते है। बाइक की कंडीशन सही है आइये जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल्स से
एक दमदार और किफायती इंजन
Honda Unicorn 162.7cc BS6 इंजन के साथ आती है. ये इंजन 12.73 bhp की पावर और 14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन दमदार होने के साथ ही साथ बेहतरीन माइलेज भी देता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. शहर में रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए या फिर लंबे सफर पर निकलने के लिए, Unicorn का इंजन आपको हर तरह से संतुष्ट करेगा.
आरामदायक राइडिंग पोजिशन
Honda Unicorn को खासतौर पर भारतीय रास्तों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसका सीट ऊंचाई ना ज्यादा है और ना ही कम, जो लंबे सफर पर भी आपको आरामदायक राइडिंग का अनुभव कराएगा. साथ ही, इसका हैंडलबार भी थोड़ा ऊपर उठा हुआ है, जिससे आपकी कमर पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा.
भरोसेमंद ब्रेकिंग सिस्टम
अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम. Honda Unicorn में कंपनी ने फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है. ये कॉम्बिनेशन हर तरह की राइडिंग कंडीशन में आपको बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देता है. साथ ही, अब नए मॉडल में आपको ऑप्शन के तौर पर फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं.
शानदार माइलेज
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Honda Unicorn बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. लेकिन, रियल वर्ल्ड राइडिंग कंडीशन में आप 50-55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से निकाल सकते हैं. ये माइलेज, खासकर रोज़ाना के पेट्रोल खर्च को कम करने में काफी मददगार साबित होता है.
कीमत
दोस्तों अब बात करते है कीमत की जी हाँ दोस्तों इस बाइक की कीमत OLX में मात्र 68 हजार रखा गया है , बाइक 2018 की मॉडल है और ये बाइक अभी तक मात्र 49,000 KM तक चली है , अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो दोस्तों OLX में जाके ओनर से बात करके ले सकते है